IND vs NZ: मुंबई में 12 साल से टीम इंडिया ने नहीं गंवाया टेस्ट, 3 साल पहले न्यूजीलैंड को बुरी तरह से धोया था, जानिए वानखेडे स्टेडियम की बड़ी बातें

IND vs NZ: मुंबई में 12 साल से टीम इंडिया ने नहीं गंवाया टेस्ट, 3 साल पहले न्यूजीलैंड को बुरी तरह से धोया था, जानिए वानखेडे स्टेडियम की बड़ी बातें

Highlights:

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 1975 से टेस्ट खेले जा रहे हैं.

भारत ने मुंबई में 26 में से 12 टेस्ट जीते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड मुंबई में तीसरा टेस्ट खेलेंगे. यह मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है. अब उसके सामने बस क्लीन स्वीप से बचने का लक्ष्य रहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का यह वर्तमान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में आखिरी घरेलू टेस्ट होगा. इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. मुंबई में भारत ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट में दबदबा कायम किया है. उसे वानखेडे स्टेडियम में आखिरी बार 12 साल पहले शिकस्त मिली थी जो इंग्लैंड के सामने आई थी. संयोग से तब भारत ने सीरीज गंवाई थी.

भारत ने इंग्लैंड के हाथों 2012 में हारने के बाद से मुंबई में  लगातार तीन टेस्ट जीते हैं. इसके तहत नवंबर 2013 में वेस्ट इंडीज को पारी और 126 रन, दिसंबर 2016 में इंग्लैंड को पारी और 36 रन व दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड को 372 रन से धूल चटाई थी. इनमें से दो मैच में भारतीय बल्लेबाज (मयंक अग्रवाल और विराट कोहली) प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे तो एक में प्रज्ञान ओझा हीरो बने थे. भारत को हालांकि एक बार मुंबई में न्यूजीलैंड से हार मिली है. ऐसा 1988 में हुआ था. तब 136 रन से टीम इंडिया हारी थी. इसके बाद कीवी टीम ने अब जाकर भारत में कोई टेस्ट जीता और इससे एक कदम आगे जाते हुए सीरीज कब्जा ली. 

भारत का मुंबई में कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड

 

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 1975 से टेस्ट खेले जा रहे हैं. यहां पर अभी तक 26 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 12 जीते हैं और सात गंवाए हैं. बाकी टेस्ट यहां पर ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने मुंबई में 12 में से पांच टेस्ट पारी के अंतर से गंवाए हैं. न्यूजीलैंड के साथ उसके यहां पर तीन टेस्ट हुए हैं और दो में वह जीता है. 

वानखेडे स्टेडियम में किसके नाम सर्वाधिक रन और विकेट

 

मुंबई में भारत के सुनील गावस्कर के नाम सबसे ज्यादा 112 रन रहे हैं. वर्तमान खिलाड़ियों में विराट कोहली ने वानखेडे में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाए हैं. उनके नाम यहां पर पांच टेस्ट में 58.62 की औसत से 469 रन हैं. विकेटों की बात करें तो आर अश्विन वानखेडे स्टेडियम में सबसे कामयाब रहे हैं. उन्होंने पांच टेस्ट में 38 विकेट निकाले हैं. भारत के नाम यहां पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है. उसने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 631 रन बनाए थे. सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. 2021 में भारत ने उसे 62 पर ढेर कर दिया था.