बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान

बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान
एरॉन फिंच (बाएं) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं.

Highlights:

एरॉन फिंच ने फरवरी 2023 में वनडे क्रिकेट को छोड़ा था.

एरॉन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

डेविड वॉर्नर के टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने टी20 क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिग बैश लीग में वह आखिरी बार मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. इसके साथ ही उनके चमकदार टी20 करियर पर भी विराम लग जाएगा. 37 साल के फिंच पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. फिंच और वॉर्नर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में एक साथ खेला करते थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते थे. वॉर्नर हालांकि अभी टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.

 

फिंच ने 4 जनवरी को बीबीएल से संन्यास की जानकारी दी. उन्होंने बाकी टी20 लीग्स को लेकर आधिकारिक तौर पर संन्यास की बात नहीं कही लेकिन समझा जाता है कि वह विदेशी टी20 लीग्स में शायद ही खेले. हालांकि लेजेंड्स लीग टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. इस तरह बड़ी टी20 लीग्स में फिंच के लिए खिलाड़ी के तौर पर जनवरी आखिरी महीना रहेगा. चैनल 7 से बात करते हुए फिंच ने कहा, 'कई बड़े उतार-चढ़ाव रहे हैं और मुझे सफर के हरेक पल से प्यार है. बीबीएल खिताब जीतने के पल से कोई तुलना नहीं हो सकती. मेरे लिए वह काफी खास है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. मुझे इस बात का गर्व रहेगा कि पूरे करियर में एक ही क्लब से खेला. रेनेगेड्स मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और उन्होंने जो कुछ मुझे दिया उसके लिए मैं आभारी हूं.'

 

फिंच ने फरवरी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. उन्होंने इससे पहले 2022 में वनडे को अलविदा कहा था. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

 

कैसा रहा फिंच का टी20 करियर

 

फिंच अभी रेनेगेड्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. वे आखिरी बार वर्तमान सीजन में 23 दिसंबर को खेले थे. कहा जा रहा है कि रेनेगेड्स 13 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच के जरिए उन्हें विदाई दे सकते हैं. फिंच टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. उनके नाम 33.70 की औसत और 138.21 की स्ट्राइक रेट से 11458 रन हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 172 रन है जो 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था. फिंच बीबीएल में क्रिस लिन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: विराट कोहली ने एक बार फिर की बेल्स की अदला-बदली, अंपायर हुए नाराज, जानें क्या था पूरा मामला
IND vs SA : '100 रन के टारगेट में भी भारत को हरा देंगे', 55 पर सिमटने वाली साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टीम इंडिया को दिया चैलेंज
IND vs SA: टीम इंडिया ने बिगाड़ा एल्गर का आखिरी और स्टब्स का डेब्यू टेस्ट, एक सदी बाद क्रिकेट में दिखा हैरतअंगेज कमाल