BBL : 6 गेंद, 13 रन के रोमांच में भारतीय जांबाज नहीं जिता सका बाजी, एक रन से ब्रिसबेन ने पलटा पासा

BBL : 6 गेंद, 13 रन के रोमांच में भारतीय जांबाज नहीं जिता सका बाजी, एक रन से ब्रिसबेन ने पलटा पासा
निखिल चौधरी

Highlights:

बिग बैश लीग में निखिल चौधरी की दमदार पारी

बीबीएल में अपनी टीम को नहीं दिला सके जीत

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (Big Bash League) के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी निखिल चौधरी का धमाका जारी है. हालांकि इस बार वह अपनी टीम को जीत के करीब तो ले गए लेकिन जीता नहीं सके. ब्रिसबेन की टीम ने पहले खेलते हुए 132 रन बनाए. इसके जवाब में बारिश के चलते 16 ओवर में नया टारगेट होबार्ट हरिकेंस को 118 रनों का मिला. जिसके जवाब में होबार्ट की टीम सिर्फ 116 रन ही बना सकी और उसे अंत में निखिल की बल्लेबाजी से एक रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा.

 

132 रन ब्रिसबेन ने बनाए 


ब्रिसबेन के मैदान में ब्रिसबेन की टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने तूफानी अंदाज में 47 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 56 रन की पारी खेली. हालांकि उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे ब्रिसबेन की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी. जबकि होबार्ट की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस जॉर्डन ने चटकाए.

 

56 रन पर गिर गए थे 5 विकेट 


पहली पारी के बाद मैदान में बारिश आ गई और मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 16 ओवर का कर दिया गया. लेकिन होबार्ट की शुरुआत सही नहीं रही और 56 रन के स्कोर तक उनके पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद दिल्ली से आने वाले और बीबीएल खेलने वाले निखिल चौधरी ने मोर्चा संभाला. निखिल अपनी पारी से टीम को जीत के करीब लेकर गए और अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों में होबार्ट को जीत के लिए 13 रन की दरकार रह गई थी.

 

 

जीत के करीब आउट हो गए निखिल 


अंतिम ओवर में जब जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, उस समय निखिल मैदान में बने हुए थे. निखिल ने पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला. इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन लिए लेकिन तीसरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए और उनके जाते ही होबार्ट के लिए जीत मुश्किल नजर आने लगी. निखिल ने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 55 रन की पारी खेली. निखिल के बाद चौथी, पांचवीं और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन आया. जिससे ब्रिसबेन की टीम एक रन से जीत गई. वहीं होबार्ट की टीम 16 ओवरों में 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी. ब्रिसबेन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जेवियर बार्टलेट ने चटकाए.    

 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय गेंदबाज के खुलासे से सनसनी, सीनियर प्‍लेयर्स पर शराब को लेकर बदनाम करने का लगाया आरोप, बोले- सब पीते थे, मगर उनका नाम खराब किया

'खिलाड़ी, बोर्ड और कोच ज्यादा पैसों की तरफ ही झुकेंगे', भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ होने के दिग्‍गज का बड़ा बयान

बिहार के मोइन उल हक स्टेडियम की दीवार पर उगे पौधे तो स्टैंड्स पर सूख रहे कपड़े, फैंस के बैठने की जगह नहीं, फिर भी खेला जा रहा है रणजी मैच, VIDEO