41 बार की रणजी चैंपियन टीम मुंबई अपना पहला मुकाबला बिहार के साथ खेल रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पटना में खेला जा रहा है. मोइन उल हक स्टेडियम में अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान और शिवम दुबे जैसे स्टार खिलाड़ी मैच में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में बिहार का ये स्टेडियम अपनी खराब हालत के चलते सुर्खियों में है जहां लोग इस स्टेडियम में ऐसी हालत के लिए बिहार सरकार को दोष दे रहे हैं.
मुंबई के खिलाफ मुकाबले के दौरान पहले ही दिन उस वक्त बड़ा बवाल देखने को मिला जब मैच में देरी हुई. इसका कारण बिहार की दो टीमों का मैदान पर आना था. इसके बाद मोइन उल हक स्टेडियम का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया. रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप मैच का आयोजन इस स्टेडियम में 27 साल के गैप के बाद हुआ. लेकिन स्टेडियम की हालत देख अब शायद ही कोई टीम यहां दोबारा खेलना चाहेगी.
251 रन पर ढेर हो गई मुंबई
अजिंक्य रहाणे और सीनियर पेसर धवन कुलकर्णी की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम ये मैच खेल रही है. लेकिन पहली पारी में पूरी टीम 251 रन पर ढेर हो गई. भुपेन ललवानी ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. जबकि सुबेद पारकर और तनुष कोटियां ने अर्धशतक ठोका. बिहार के वीर प्रताप सिंह ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके जवाब में बिहार की टीम दूसरे दिन 37 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाने में कामयाब रही. मुंबई के ओपनिंग गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि दुबे को दो विकेट मिले.
ये भी पढ़ें:
Ranji Trophy: दिल्ली को तबाह करने वाला गेंदबाज, चैंपियन बनने के बाद जिसे अपना 'घर' छोड़ना पड़ा, बंगाल की खाड़ी के पास मिला सहारा
एमएस धोनी का पार्टी में हुक्का पीते हुए VIDEO वायरल, फैंस बोले- 'ये तुम गलत उदाहरण दे रहे हो'
चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले गरजा बल्ला