वर्तमान में जो क्रिकेट खेला जा रहा है उसमें अगर कोई क्रिकेटर फिट है तो उसकी तूती बोलती है. इसका सबसे बेस्ट उदाहरण विराट कोहली हैं. ऐसे में वजनी क्रिकेटर्स को हर टीम दूर ही रखना चाहती हैं. लेकिन इन सबके बीच 140 किलो के एक क्रिकेटर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में नया इतिहास बना दिया. हम वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल की बात कर रहे हैं. सीपीएल में कॉर्नवाल ने बवंडर ला दिया और सिर्फ 45 गेंद पर शतक ठोक डाला. इस बल्लेबाजी ने सिर्फ चौके- छक्कों से ही 88 रन बटोर लिए.
ये सबकुछ टूर्नामेंट के 18वें मैच में हुआ जहां बारबाडोस और सेंट कि्टस एंड नेविस प्रैट्रियट्स के बीच मुकाबला था. सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 220 रन ठोके. टीम की तरफ से आंद्रे फ्लेटर ने 56 और कप्तान रदरफोर्ड ने 27 गेंद पर 65 रन बनाए. इन दोनों के अलावा विल स्मीड ने भी अहम योगदान दिया और 36 गेंद पर 63 रन की पारी खेली.
बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर लिया. कप्तान रोवमैन पॉवेल 49 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि काइल मेयर्स ने 22 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, कहा- ये करो तब जाकर होगी फॉर्म वापसी
BAN vs AFG : मेहदी और नजमुल के शतकों से बांग्लादेश ने सुपर-4 में बनाई जगह, अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा