क्रिकेट में रेड कार्ड! शाहरुख खान की टीम को मिली सजा, Sunil Narine को छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए क्यों

क्रिकेट में रेड कार्ड! शाहरुख खान की टीम को मिली सजा, Sunil Narine को छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए क्यों

Red Card in CPL 2023 for Slow Over Rate: क्रिकेट में 27 अगस्त को रेड कार्ड का इस्तेमाल देखने को मिला. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (Caribbean Premier League 2023) में धीमी ओवरगति के चलते अंपायर्स ने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) टीम के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया. सुनील नरीन रेड कार्ड (Sunil Narine Red Card) पाकर मैदान से बाहर जाने वाले पहले क्रिकेटर बने. ट्रिनबैगो के सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में यह घटना हुई. सीपीएल के आयोजकों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मैचों को समय पर पूरा करने और धीमी ओवर गति रोकने के लिए सख्त नियम बनाए थे और रेड कार्ड शुरू किया था. अब इसका इस्तेमाव देखने को मिला.

 

पेट्रियट्स टीम की बैटिंग के आखिरी ओवर में शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबैगो टीम के कप्तान काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रेड कार्ड के बारे में बताया गया. ऐसे में सुनील नरेन को बाहर भेजा गया और ट्रिनबैगो को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करनी पड़ी. बाहर जाने से पहले नरीन अपने कोटे के चार ओवर फेंक चुके थे. इसमें उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे. आखिरी ओवर में केवल दो ही फील्डर 30 गज के दायरे के बाहर रहे. बाकी सभी को घेरे के अंदर लगाया गया. आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो ने फेंका. इससे शेरफान रदरफॉर्ड ने 18 रन लूटे और पांच विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. हालांकि ट्रिनबैगो ने चार विकेट खोकर 17 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.

 

 

पोलार्ड ने स्लो ओवर रेट पेनल्टी पर जताई नाराजगी


मैच के बाद स्लो ओवर रेट की पेनल्टी पर पोलार्ड ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इससे सब लोग मिलकर जो कड़ी मेहनत करते हैं वह ज़ाया हो जाती है. हम प्यादों की तरह हैं जो हमसे कहा जाता है उसे करना पड़ता है. हम जितना हो सकता है उतना तेज खेलेंगे. अगर इस तरह के टूर्नामेंट में 30-45 सेकेंड के लिए सजा मिलेगी तो यह पूरी तरह बकवास है.'

 

क्या हैं सीपीएल 2023 के स्लो ओवर रेट से जुड़े नियम


सीपीएल में हरेक पारी के लिए 85 मिनट का समय तय किया गया है. इसके तहत ओवरवार समय निर्धारण हुआ है. 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सेकेंड, 18वां ओवर 76 मिनट 30 सेकेंड और 19वां ओवर 80 मिनट 45 सेकेंड तक पूरा होना चाहिए. अगर इसमें देरी होती है तो फिर बॉलिंग टीम को सजा मिलेगी. इसके तहत-

 

# अगर 18वें ओवर तक जरूरी ओवर रेट से कोई टीम पीछे रहती है तो बाउंड्री पर तैनात एक खिलाड़ी को 30 गज के दायरे में आना होगा. इस तरह 30 गज के घेरे में पांच खिलाड़ी हो जाएंगे.
# अगर 19वें ओवर तक फील्डिंग टीम ओवर रेट में पीछे है तो दो फील्डर्स को 30 गज के घेरे में आना होगा. इस तरह छह फील्डर अंदर होंगे.
# अगर 20वें ओवर तक भी टीम ओवर रेट में पीछे है तो छह खिलाड़ी 30 गज के घेरे में होंगे जबकि एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा. कौनसा खिलाड़ी बाहर जाकर बैठेगा इसका फैसला कप्तान कर सकेगा.

 

बल्लेबाजों को भी मिलेगी सजा


स्लो ओवर रेट रोकने का जिम्मा बॉलिंग टीम के साथ बल्लेबाजों पर भी रहेगा. अगर बल्लेबाज समय खराब करते दिखे तो उन्हें एक बार चेतावनी दी जाएगी. इसके बाद भी बल्लेबाज नहीं रुके तो समय खराब करने की हर घटना पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

Women's The Hundred Final : RCB कप्तान वाली टीम इंग्लैंड में पहली बार बनीं चैंपियन, डैनी वायट की फिफ्टी से सदर्न ब्रेव ने जीती ट्रॉफी

World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ी अपडेट, जानें अहमदाबाद में कब होगा रंगारंग समारोह
Shreyas Iyer : 161 दिनों में श्रेयस अय्यर ने कैसे मैदान में की वापसी, कहां कराया इलाज, खुद बताई दर्द भरी दास्तां