कैरेबियन प्रीमियर लीग का 12वां एडिशन शुक्रवार यानी 30 अगस्त से शुरू होगा. लीग का ओपनिंग मैच एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच आइकन सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. 38 दिन चलने वाली इस लीग में फाइनल समेत कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, बारबाडोस रॉयल्स, गयाना अमेजॉन वॉरियर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया किंग्स छह टीमों के बीच चैंपियन की जंग होगी.
प्लेऑफ स्टेज में पॉइंट टेबल में टॉप दो में रहने वाली क्वालिफायर एक में आमने सामने होगी. क्वालिफायर ए की विनर टीम फाइनल में सीधे पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर में टकराएगी. जीत हासिल करने वाली टीम क्वालिफायर दो में क्वालिफायर एक हारने वाली टीम से खेलेगी. इस मैच की विजेता छह अक्टूबर को गयाना में फाइनल खेलेगी.
कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन कब होगा?
कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 30 अगस्त से 6 अक्टूबर के बीच होग.
कैरेबियन प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कब और कहां देखी जा सकती है?
CPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड पर देखी जा सकती है.
कैरेबियन प्रीमियर लीग का लाइव टेलीकास्ट भारत में कब और कहां होगा?
कैरेबियन प्रीमियर लीग का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर होगा.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में कितने शुरू होंगे मैच?
CPL 2024 में शाम के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे शुरू होंगे, जबकि डबल हैडर वाले दिन पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, उसके बाद दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार अगले दिन सुबह 4:30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...