CPL, T20 : वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स की टीम को 47 रन से हार का स्वाद चखाया. आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले शाई हॉप ने गयाना के लिए 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के से 71 रन की पारी खेली. जबकि 34 गेंदों में 51 रन शिमरोन हेटमायर ने भी बनाए. जिससे गयाना ने पहले खेलते हुए 219 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में रॉयल्स की टीम 172 रन ही बना सकी और उसे 47 रन से हार मिली. गयाना की टीम ने आठवें मैच में छठी जीत के साथ 12 अंक लेकर छह टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.
शाई हॉप का गरजा बल्ला
प्रोविडेंस के मैदान पर पहले खेलने उतरी गयाना के एक समय 59 रन पर दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने वाले शाई हॉप और शिमरोन हेटमायर के बीच तीसरा विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई. हॉप ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के से 71 रन कूटे जबकि हेटमायर ने भी बल्ले की मार से 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 57 रन जड़ दिए. इन दोनों की पारी से गयाना की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 219 रन का टोटल बनाया. जबकि महीश तीक्षणा ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके.
डेविड मिलर की पारी गई बेकार
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की शुरुआत सही नहीं रही और 79 रन के स्कोर तक उसके पांच बैटर पवेलियन जा चुके थे. डेविड मिलर ने एक छोर संभाला और अंत तक 34 गेंदों में आठ चौके व पांच छक्के से 71 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन ये जीत के काम नहीं आ सकी और रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. जिससे गयाना ने 47 रन से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें :-