चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड कप 2015 के बीच बने छह दिलचस्प संयोग, एक तो कर देगा सबसे ज्यादा हैरान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले चार मार्च से शुरू होंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले चार मार्च से शुरू होंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल पांच मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छह मौकों पर इतिहास ने खुद को दोहराया है. इस टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप 2015 वाला इत्तेफाक हुआ है.

पहला संयोग तो टीम इंडिया को लेकर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड कप 2015 दोनों में भारतीय टीम अजेय रही थी. वर्ल्ड कप में एमएस धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में कोई भी नहीं कर पाया था. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते.

दूसरा संयोग विराट कोहली को लेकर है. वर्ल्ड कप 2015 हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025, दोनों में ही पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने शतक लगाया. वर्ल्ड कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में नॉटआउट 100 रन बनाए.

सबसे बड़ा संयोग सेमीफाइनलिस्ट और सेमीफाइनल के लाइन अप को लेकर हुआ. बिल्कुल वर्ल्ड कप 2015 की ही तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच और दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तरह वर्ल्ड कप 2015 में भी इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

इसके अलावा एक संयोग अफगानिस्तान की टीम में भी हुआ . वर्ल्ड कप 2015 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दोनों ही टूर्नामेंट में अफगानिस्तन ने एक एक मैच जीते थे.

इससे ही ज्यादा दिलचस्प संयोग तो अफगानिस्तान की टूर्नामेंट में एकमात्र जीत की तारीख में है. अफगान टीम ने वह दोनों मैच 26 फरवरी को जीते. 26 फरवरी 2015 को अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर एक रन से जीत दर्ज की थी. जबकि 26 फरवरी 2025 को अफगान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड पर 8 रन से जीत हासिल की थी.