34 सालों में ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले कप्तान बने शे होप
पाकिस्तान को करारी हार मिली है. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

शे होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने मंगलवार को पाकिस्तान पर 202 रन से जीत हासिल कर ली. होप ने 94 गेंदों पर 120 रन ठोके. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया.

होप ने 18वां शतक ठोका और वेस्टइंडीज के स्कोर को 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन तक पहुंचा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान क पूरी टीम 92 रन पर ढेर हो गई.

तीसरे वनडे में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आखिरी बार वेस्टइंडीज ने साल 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती थी.

ऐसे में शे होप 34 साल बाद वेस्टइंडीज के ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने पाकिस्तान को मात दी है.

इससे पहले रिची रिचर्डसन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इमरान खान की टीम के खिलाफ पहला और तीसरा वनडे जीता था.

वेस्टइंडीज के ही जेडन सील्स ने कमाल दिखाया और 23 साल के गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 7.2 ओवर फेंके और 18 रन दिए.

सील्स से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के जिस गेंदबाज का सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था वो फ्रैंकलीन रोस का था. रोस ने 10 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट लिए थे.