चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्पिन भरोसे टीम इंडिया, इन पांच स्पिनरों को फाइनल Squad में किया शामिल
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बड़ा फैसला किया एक दो नहीं बल्कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पांच स्पिनरों को टीम में शामिल किया है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बड़ा फैसला किया एक दो नहीं बल्कि दुबई के मैदानों के लिए पांच स्पिनरों को टीम में शामिल किया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में सबसे प्रमुख स्पिनर की भूमिका रवींद्र जडेजा निभाते नजर आएंगे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए. जबकि भारत के लिए 199 वनडे मैचों में उनके नाम 226 विकेट दर्ज हैं.

रवीन्द्र जडेजा के बाद टीम इंडिया के चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव को भी जगह मिली है. इंग्लैंड के सामने पहले वनडे मैच में वह एक ही विकेट हासिल कर सके थे. लेकिन मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने में कुलदीप को महारथ हासिल है. भारत के लिए 107 वनडे में कुलदीप यादव 173 विकेट ले चुके हैं.

टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौरपर अक्षर पटेल भी शामिल हैं. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी में दो वनडे मैच में भले ही एक विकेट चटकाया. लेकिन बल्लेबाजी में 52 और 41 रन की नाबाद पारी से सभी का दिल जीता. अक्षर पटेल 62 वनडे में भारत के लिए 661 रन बना चुके हैं और उनके नाम 65 विकेट शामिल हैं.

टीम इंडिया के अन्य स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिला है. वाशिंगटन सुंदर के नाम 22 वनडे मैचों में 23 विकेट दर्ज हैं. जबकि 54 टी20 मैचों में वह 48 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा 9 टेस्ट मैचों में वह 25 विकेट चटका चुके हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई की पिचों से पार पाने के लिए भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे में मौका दिया. वरुण ने इंग्लैंड के सामने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 14 विकेट झटके और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाना चाहेंगे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में पांच स्पिनरों को मौका दिया गया है. क्योंकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई के मैदान में खेलेगी और वहां स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है. जबकि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है. भारतीय टीम पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी.