अफगानिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका के मैच विनर हेनरिक क्लासेन क्यों है बाहर? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

अफगानिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका के मैच विनर हेनरिक क्लासेन क्यों है बाहर? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
हेनरिक क्लासेन

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को झटका

हेनरिक क्लासेन मैच से हुए बाहर

हेनरिक क्लासेन पर आई बड़ी अपडेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. जिसमें सूउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गए. जिसके बाद सभी फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर हेनरिक क्लासेन इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं. जिस पर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. 

हेनरिक क्लासेन को क्या हुआ ?


हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. लेकिन अफगानिस्तान के सामने कराची के मैदान में होने वाले मुकाबले से वह बाहर हो गए. क्लासेन को लेकर इंजरी अपडेट सामने आई कि उनकी बायीं कोहनी में सॉफ्ट टिशु इंजरी है. जिसके लिए सावधानी बरती गई और वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर बैठे हुए हैं. 


हेनरिक क्लासेन के जगह कौन करेगा विकेटकीपिंग ?


साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन उनकी रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं. क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 58 वनडे मैचों में 2074 रन बना चुके हैं और उनके नाम चार शतक दर्ज हैं. जबकि 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1000 रन दर्ज हैं. साउथ अफ्रीकी टीम में अब क्लासेन की जगह अफगानिस्तान के सामने रयान रिकल्टन  विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. 


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :- रयान रिकल्टन, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर बाबर आजम, भारत-पाकिस्‍तान मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्‍लेबाज

IND vs PAK: रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर बाबर आजम, भारत-पाकिस्‍तान मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्‍लेबाज