IND vs BAN: इस भारतीय स्‍टार को मिला बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड, मोहम्‍मद शमी बोले- कैच तो मेरा भी अच्‍छा था, Video

IND vs BAN: इस भारतीय स्‍टार को मिला बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड, मोहम्‍मद शमी बोले- कैच तो मेरा भी अच्‍छा था, Video
केएल राहुल बने बेस्‍ट फील्‍डर

Highlights:

केएल राहुल बने टीम इंडिया के बेस्‍ट फील्‍डर.

कोहली और शुभमन गिल को पछाड़ा.

शमी ने कहा कि उन्‍होंने भी अच्‍छा कैच लिया था.

टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को छ‍ह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज किया. इस मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में एक स्‍पेशल मेडल दिया गया. ये मेडल मैच में अद्भुत फील्डिंग करने वाले खिलाडी को दिया गया. इस मेडल की रेस में विराट कोहली, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी थे, मगर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेस्‍ट फील्‍डर के अवॉर्ड पर कब्‍जा जमा लिया.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपिंग करते हुए केएल राहुल ने तीन शानदार कैच पकड़े. स्टार बल्लेबाज ने विराट कोहली और शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड जीता. बीसीसीआई ने दुबई में बेस्‍ट फील्‍डर अवॉर्ड के विजेता का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा-

मुझे लगता है कि दुबई में फील्डिंग करना आसान नहीं है. अगर आप डोम लाइट्स को देखें तो कैचिंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है. मैं बस यही चाहता हूँ कि अगले मैच में हम और भी मजबूती से आए. दावेदारों की बात करें तो मुझे लगता है कि कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसने वास्तव में दिखाया है कि वह हमेशा वही करता है जो वह करता है. अपने पोजीशन पर जाना, हर मौके को पकड़ना, कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली. 

 

कोच ने अवॉर्ड ने दूसरे दावेदार का खुलासा करते हुए आगे कहा- 

मुझे लगता है कि वह स्टंप के पीछे बहुत ही निरंतर रहे हैं. यह कभी भी आसान नहीं होता है, क्योंकि नई गेंद के साथ लेग साइड पर डाइव लगाना, ना केवल इस मैच में, वह वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, एक पॉइंट पर अहम चीजों को पकड़ रहे हैं. केएल राहुल. हमारे दावेदार नंबर दो.

उन्‍होंने आगे कहा- 

हम हमेशा कैच के बारे में बात करते हैं और शमी ने शानदार गेंदबाजी की. शुभमन गिल उसे अपने दाहिने तरफ ले गए, शानदार और आज के विजेता होंगे, मैं टीम में हमारे लाइव वायर जडेजा से पदक देने करने का अनुरोध करता हूं और वह विजेता होंगे, जिसे हर किसी को यहां आना होगा और इसे देखना होगा और विजेता है... चीयर्स दोस्तों, धन्यवाद. 

इस वीडियो के शुरुआत शमी मजाकिया लहजे में किया कि फील्डिंग कोच काफी बिजी लग रहे हैं. उन्‍हें सब पता है. शमी ने कहा- 

हमारे फील्डिंग कोच काफी व्‍यस्‍त नजर आ रहे हैं. मेडल किसे देना है, ये भी पता होगा.किसका होगा, वो देखना है. कैच तो वैसे मेरा भी अच्‍छा था.


शमी के बांग्‍लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए. साथ ही एक कैच भी लिया. उन्‍होंने हर्षित राणा की गेंद पर  शॉर्ट फाइन लेग से तौहीद हृदय का एक शानदार कैच पकड़ा.  

ये भी पढ़ें :- 

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से अलग रह रहा था कपल, 45 मिनट के काउंसलिंग सेशन में बताई वजह

मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- जीतने के बाद तो...

मोहम्‍मद शमी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ फाइफर लेने के बाद किसे दी फ्लाइंग किस? जीत के बाद वजह बताते हुए हो गए इमोशनल