मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तंजिम हसन साकिब और तस्किन अहमद का शिकार किया. तस्किन का शिकार करने के बाद उन्होंने आसमान की तरफ फ्लाइंग किस किया. उन्होंने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फ्लाइंग किस वाले सेलिब्रेशन के पीछे की इमोशनल कर देने वाली वजह बताई.
शमी ने वनडे क्रिकेट में छठी बार पांच विकेट लेने का कमाल किया.इस मुकाबले में फाइफर लेने के बाद उन्होंने आसमान की तरफ देखकर फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया. जीत के बाद उन्होंने बताया कि वह फ्लाइंग किस उनके पिता के लिए थी, जो उनके आदर्श हैं. भारतीय स्टार गेंदबाज ने कहा
वह फ्लाइंग किस मेरे पिता के लिए थी. वह मेरे आदर्श हैं. वे हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते हैं.
मोहम्मद शमी का आईसीसी इवेंट में कमाल
साल 2017 में शमी के पिता तौसीफ अली का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था. बांग्लादेश की पारी को तहन नहस करते हुए शमी 50 ओवर के ICC इवेंट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 50 ओवर के आईसीसी इवेंट में उनके 60 विकेट हो गए हैं. उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 32 पारियों में 59 विकेट लिए थे, जबकि शमी ने सिरफ़ 19वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया. उन्होंने तीन वनडे विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं, जिसमें से 24 विकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लिए थे.
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने 229 रन का टार्गेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत ने 231 रन बनाए. शुभमन गिल ने 129 रन पर नाॅटआउट 101 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-