'मुझे समझ नहीं आता कि...', टीम इंडिया की बांग्‍लादेश पर शानदार जीत के बावजूद क्‍यों भड़का भारतीय दिग्‍गज?

'मुझे समझ नहीं आता कि...', टीम इंडिया की बांग्‍लादेश पर शानदार जीत के बावजूद क्‍यों भड़का भारतीय दिग्‍गज?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

टीम इंडिया ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में शुरुआत की.

बांग्‍लादेश को छह विकेट से हराया.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का शानदार आगज किया. बांग्‍लादेश को भारत ने छह‍ विकेट से हराया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद बावजूद भारतीय दिग्‍गज हरभजन सिंह काफी निराश हैं. उनका कहना है कि अगर शुभमन गिल की पारी को एक तरफ कर दिया जाए तो टीम इंडिया के लिए रास्‍ता थोड़ा मुश्किल हो सकता था. शुभमन गिल ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शतक ठोककर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली जीत दिलाई. उन्‍होंने 125 गेंदों में शतक लगाया.

आईसीसी इवेंट में यह उनका पहला शतक है. गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने 21 गेंद पहले छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. वह 129  में 101 रन बनाकर नाबाद रहे.अपनी शतकीय पारी में उन्‍होंने 9 चौके और दो छक्‍के लगाए.  बांग्‍लादेश ने 229 रन का टार्गेट दिया था, जिसे भारत ने  46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा-

अगर शुभमन गिल को पारी को एकतरफ कर दिया जाए तो रास्‍ता मुश्किल हो सकता था. जीत का क्रेडिट मोहम्‍मद शमी और भारतीय गेंदबाजों को जाता है. जब बांग्‍लादेश के पांच आउट हुए थे तो मुझे लग रहा था कि 150  या 160 के आसपास रोक देना चाहिए, मगर वैसा नहीं हुआ. उसके बावजूद बड़े आराम से टार्गेट हासिल कर लिया. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल कंडिशन के हिसाब से काफी अच्‍छा खेले. नया गेंद आपको तेजी से रन बनाने का मौका देता है. रोहित ने वहां अपना काम किया. ताबड़तोड़ रन बनाए. फिर गिल ने एंकर रोल निभाया. केएल राहुल भी कमाल किया , मगर एक चीज से मैं काफी निराश हूं.मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए. वो नहीं खेले, इस वजह मुझे समझ नहीं आती.

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए आगे कि आगे टॉस जीतने पर पहले बैटिंग करें और 300 रन के करीब बनाए. उसके बाद इस मैदान पर डिफेंड किया जा सकता है, क्‍योंकि वहां ड्यू नहीं आएगी. हरभजन का कहना है कि टीम इंडिया की बैटिंग और बेहतर होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा का ड्रेसिंग रूम के भीतर से ऐसा रौद्र रूप नहीं देखा होगा, केएल राहुल का कैच छूटा तो जाकिर की तरफ इशारा कर बोले- तुम्हारा...


रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...

रोहित शर्मा ने दुबई से लेकर पाकिस्तान तक मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधे, बांग्लादेश पर जीत के बाद लगाया बातों का छक्का