रोहित शर्मा ने दुबई से लेकर पाकिस्तान तक मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधे, बांग्लादेश पर जीत के बाद लगाया बातों का छक्का

रोहित शर्मा ने दुबई से लेकर पाकिस्तान तक मोहम्मद शमी की तारीफों के पुल बांधे, बांग्लादेश पर जीत के बाद लगाया बातों का छक्का
मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत से आगाज

भारत ने छह विकेट से बांग्लादेश को दी मात

मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया और अब बढे हुए आत्मविश्वास के साथ टीम इंडिया आगामी पाकिस्तान के सामने मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह के नहीं होने पर शमी ने जिम्मेदारी संभाली और पहले मैच में ही पांच विकेट हॉल लेकर बांग्लादेश को उबरने नहीं दिया. जिससे शमी की तारीफों के पुल बांधते हुए रोहित शर्मा ने छह बड़े पॉइंट बताए. 


रोहित शर्मा हुए शमी के कायल 


बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद एक से अधिक साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी करने वाली शमी को लेकर रोहित शर्मा ने मैच के बाद छह पॉइंट में उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, 

सबसे  पहले तो मैं शमी के लिए बहुत अधिक खुश हूं.

बहुत लंबे समय से उनके इस तरह के स्पेल का इंतजार था. 

हम जानते हैं कि वो हमारी टीम में क्या लेकर आते हैं. 

शमी की गेंदबाजी में बहुत अधिक क्वालिटी है. 

जब भी हम उसकी तरफ गेंद फेंकते हैं तो हमें उसने साबित करके दिखाया है कि वह क्या कर सकता है. 

इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में हमें शमी जैसे गेंदबाज की सकहत जरूरत है. 


शमी ने झटके पांच विकेट और रचा इतिहास 


वहीं मैच की बात करें तो शमी ने पहले ओवर में ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को शून्य पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद शमी ने महेदी हसन मिराज, जाकिर अली, तंजीम हसन शाकिब और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया. जिससे शमी ने 10 ओवर के स्पेल में 53 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया. इस दौरान शमी वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 200 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने. अब शमी के फॉर्म में आने से टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में आगे की राह आसान नजर आने लगी है. शमी अब पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को फिर से दुबई के मैदान में कहर बरपाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के कैच टपकाने से हैट्रिक नहीं लेने पर अक्षर पटेल का दर्द आया बाहर, कहा - मैंने जैसे ही देखा कैच छूट गया तो...

IND vs BAN: विराट कोहली बीच मैच में हुए आगबबूला, केएल राहुल ने कि वो गलती जो बेहद कम विकेटकीपर करते हैं, VIDEO