आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ. भारत के सामने बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर सकी. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका आया. लेकिन रोहित शर्मा ने उनके लगातार तीसरे विकेट के लिए आसान सा कैच टपका दिया, जिससे अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए और अब उन्होंने पहली पारी के बाद बड़ा बयान दिया.
अक्षर ने दो गेंद में झटके दो विकेट
दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को शिकार बनाया. हसन 25 गेंद में चार चौके से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम अक्षर के सामने टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर चलते बने. जिससे अक्षर पटेल के पास अब हैट्रिक लेने का मौका बन गया था.
रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच
अक्षर पटेल के सामने जाकिर अली आए और उनकी गेंद जाकिर के बल्ले से लगकर स्लिप में तैनात रोहित शर्मा की तरफ गई. लेकिन रोहित शर्मा आसान सा कैच टपका बैठे तो उनको खुद पर काफी गुस्सा भी आया. जबकि अक्षर की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी.
अक्षर पटेल ने क्या कहा ?
अक्षर पटेल ने अब पहली पारी समाप्त होने के बाद हैट्रिक वाले मूमेंट को लेकर कहा,
इस मैच में बहुत कुछ हुआ. पहला विकेट जो तंजिद हसन का था. उस पर मुझे यकीन नहीं था लेकिन राहुल ने अपील की और वह आउट हो गया. इसके बाद दूसरा विकेट मिला. लेकिन जैसे ही जाकिर के बल्ले का किनारा लगा तो मुझे लगा कि मैंने हैट्रिक पूरी कर ली है और जश्न मनाने लगा. लेकिन मैंने देखा कि कैच छूट गया है. इस पर मैंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और बस वापस चला गया. ये सब खेल का हिस्सा है और विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया है.
बांग्लादेश ने बनाए 228 रन
वहीं मैच की बात करें तो 35 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तौहीद ह्रदय और जाकिर अली ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि जाकिर अली 114 गेंद में चार चौके से 68 रन बनाकर चलते बने. जबकि शमी ने बाद में पांच विकेट हॉल लिया. शमी की कहर बरपाती गेंदबाजी के बावजूद तौहीद ह्रदय ने शतकीय पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 228 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: