आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरी. रोहित शर्मा के टॉस हारने से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैदान में कहर बरपाया. शमी और हर्षित राणा के बाद स्पिनर अक्षर पटेल ने दो गेंद में लगातार दो विकेट झटके. जबकि हैट्रिक वाली गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान कैच टपका दिया. जिससे अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए तो रोहित शर्मा खुद से काफी नाराज नरज आए और उन्होंने बाद में अक्षर से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान को फैंस ने माफ़ नहीं किया और सोशल मीडिया में उनकी क्लास लगा दी.
अक्षर पटेल के हाथ से फिसला हैट्रिक लेने का मौका
दरअसल, दुबई के मैदान में पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को शिकार बनाया. हसन 25 गेंद में चार चौके से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम अक्षर के सामने टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर चलते बने. जिससे अक्षर पटेल के पास अब हैट्रिक लेने का मौका बन गया था.
रोहित शर्मा ने टपकाया आसान कैच
दो गेंद दो विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल का सामना करने के लिए जाकिर अली आए और अक्षर की चौथी गेंद ने जाकिर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया. इस पर स्लिप में तैनात रोहित शर्मा ने आसान सा कैच टपका दिया. जिससे रोहित शर्मा खुद से काफी नाराज नजर आए और उन्होंने अपना हाथ मैदान में कई बार दे मारा. जबकि बाद में अक्षर के सामने हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी.
रोहित शर्मा पर फूटा फैंस का गुस्सा
अब रोहित शर्मा के आसान कैच छोड़ने पर एक फैन ने कहा कि एक अनफिट खिलाड़ी ऐसे आसान कैच भी नहीं ले सकता है, दूसरे यूजर ने लिखा कि बापू माफ़ कर दो. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्य्हा करू मैं इसका, कुछ बोल भी नहीं सकता. कप्तान जो है.
बैकफुट पर बांग्लादेश
रोहित शर्मा की हैट्रिक से अक्षर पटेल जहां हैट्रिक से चूक गए. वहीं बांग्लादेश की टीम ने खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे. अब बांग्लादेश को मैच में वापसी करनी है तो उसे एक बड़ी साझेदारी निभानी होगी.
ये भी पढ़ें :-