आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस नहीं जीत सके और उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके जवाब में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन 459 दिन बाद आईसीसी टूर्नामेंट में जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने उतरे तो पुराने रंग में नजर आए. शमी ने बांग्लादेश की शुरूआत सही नहीं होने दी और उनके सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को खाता तक नहीं खोलने दिया.
शमी का शानदार आगाज
दुबई के मैदान में पहला ओवर करने आए शमी ने तगड़ी लाइन एंड लेंथ पकड़ी और पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को पवेलियन भेजकर शानदार आगाज किया. सरकार पांच गेंद में शून्य पर ही चलते बने. जबकि शमी ने 459 दिन बाद आईसीसी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए पहला विकेट अपने नाम किया.
शमी ने झटके दो विकेट और बैकफुट पर बांग्लादेश
शमी के बाद हर्षित राणा ने भी कहर बरपाया और उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को दो गेंद में शून्य पर चलता कर दिया. जबकि शमी ने इसके बाद पारी के सातवें ओवर में मेहदी हसन मिराज को भी सस्ते में चलता कर दिया. मिराज 10 गेंद में पांच रन बनाकर चलते बने. जबकि बांग्लादेश के 35 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई थी. वहीं बिना जसप्रीत बुमराह के शमी ने शानदार आगाज किया और इसी फॉर्म को अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में जारी रखते हैं तो टीम इंडिया को फिर ट्रॉफी उठाने से कोई भी टीम नहीं रोक सकती है.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या भी फील्डिंग में निकले फिसड्डी, टपकाया आसान सा कैच, VIDEO आया सामने