रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या भी फील्डिंग में निकले फिसड्डी, टपकाया आसान सा कैच, VIDEO आया सामने

रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या भी फील्डिंग में निकले फिसड्डी, टपकाया आसान सा कैच, VIDEO आया सामने
हार्दिक पंड्या ने छोड़ा आसान कैच

Highlights:

टीम इंडिया के खराब फील्डिंग

रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच

हार्दिक पंड्या ने भी टपकाया कैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया जब मैदान में उतरी तो उसके गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. मगर टीम इंडिया की फील्डिंग इस मुकाबले में काफी घटया रही. कप्तान रोहित शर्मा के आसान कैच टपकाने से जहां अक्षर पटेल हैट्रिक नहीं ले सके. वहीं इसके थोड़ी देर बाद हार्दिक पंड्या ने भी कुलदीप यादव की गेंद पर सीधा कैच टपका दिया. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने टपकाया आसान कैच 


दरअसल, टीम इंडिया जब मैदान में फील्डिंग कर रही थी. तभी पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान कैच छोड़ा और वह खुद से काफी नाराज नजर आए. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने फिर अक्षर पटेल से बीच मैदान में हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी. 

हार्दिक पंड्या ने छोड़ा कैच 


अक्षर पटेल के बाद कुलदीप यादव को गेंदबाजी में लगाया गया. कुलदीप जब पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उनकी पांचवीं गेंद पर तौहीद ह्रदय ने मिड ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला. इस पर फ़ील्डिंग करने वाले हार्दिक पंड्या के हाथ से लगकर गेंद मैदान में गिर गई और वह भी सामान्य कैच को पूरा नहीं कर सके. जिससे भारत ने मैच की दूसरे कैच टपकाई और तौहीद को बड़ा जीवनदान मिला. 

35 रन पर बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश के एक समय 35 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जाकिर अली को जहां रोहित शर्मा ने जीवनदान दिया. वहीं तौहीद को हार्दिक पंड्या ने बड़ा जीवनदान दिया. जिससे तौहीद और जाकिर के बीच खबर लिखे जाने ता 68 रन की साझेदारी हो चुकी थी और उनकी टीम ने 29 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका, फखर जमां भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच से बाहर

बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने टॉस के वक्त रोहित शर्मा को याद दिलाई 3 साल पुरानी कड़वी बात, कहा- तब हमने...