आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच न्यूज़ीलैंड के सामने हारने के बाद पाकिस्तान को अब दोहरा झटका लगा. उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. यानि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी वह दुबई के मैदान में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. फखर जमां की जगह इमाम उल हक़ को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है.
फखर जमां को क्या हुआ ?
फखर जमां की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की दूसरी गेंद पर ही फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे और फिर मैदान से बाहर चले गए थे. इन इंजरी के चलते फखर 321 रनों के विशाल चेज में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग भी नहीं कर सके थे. अब फखर जमां की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.
फखर जमां ने खुद के बाहर होने की जानकारी इन्स्टाग्राम पर देते हुए कहा,
सबसे बड़े मंच (आईसीसी) पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर का सम्मान और सपना है. मुझे गर्व के साथ कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला. दुर्भाग्य से मैं अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सबसे अच्छा प्लानर है. अब मैं घर से ही अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा.
ये भी पढ़ें: