BREAKING : IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, डेब्यू में शतक ठोकने वाला टीम में शामिल

BREAKING : IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, डेब्यू में शतक ठोकने वाला टीम में शामिल
Fakhar Zaman

Highlights:

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

फखर जमां आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर

फखर जमां की जगह आया एक अन्य धुरंधर बल्लेबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच न्यूज़ीलैंड के सामने हारने के बाद पाकिस्तान को अब दोहरा झटका लगा.  उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.  यानि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी वह दुबई के मैदान में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. फखर जमां की जगह इमाम उल हक़ को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है.  

फखर जमां को क्या हुआ ?

 

फखर जमां की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच की दूसरी गेंद पर ही फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे और फिर मैदान से बाहर चले गए थे. इन इंजरी के चलते फखर 321 रनों के विशाल चेज में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग भी नहीं कर सके थे. अब फखर जमां की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.  

फखर जमां ने खुद के बाहर होने की जानकारी इन्स्टाग्राम पर देते हुए कहा, 

सबसे बड़े मंच (आईसीसी) पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर का सम्मान और सपना है. मुझे गर्व के साथ कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला. दुर्भाग्य से मैं अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सबसे अच्छा प्लानर है. अब मैं घर से ही अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा. 

 

 

फखर जमां की जगह कौन आया ?

वहीं फखर जमां की जगह पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैचों में 3138 रन बना चुके अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उजल हक़ की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान के लिए पिछला वनडे मैच खेला था. जिसके दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है. इमाम ने वनडे डेब्यू में दमदार शतक ठोका था और उनके नाम इस फॉर्मेट में अभी तक नौ शतक दर्ज हैं. अब इमाम उल हक़ भारत के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका, फखर जमां भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच से बाहर

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट की खबरों के बीच इमोशनल Video, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले बोले- अब समय आ गया है कि...