बड़ी खबर: पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका, फखर जमां भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच से बाहर

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका, फखर जमां भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच से बाहर
फखर जमां

Highlights:

फखर जमां भारत के खिलाफ मैच से बाहर.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फखर चोटिल हो गए थे.

भारत के खिलाफ हाईवोल्‍टेज मैच से पहले पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका लगा है. स्‍टार बल्‍लेबाज फखर जमां भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के हाइवोल्‍टेज मैच से बाहर हो गए हैं. वह इस मैच के लिए पाकिस्‍तान की टीम के साथ दुबई भी जाएंगे.  न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में फखर जमां चोटिल हो गए थे.   पारी के पहले ही ओवर की  दूसरी गेंद पर फखर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे .  वह 13वें ओवर में  फील्डिंग करने आए थे, मगर दो ओवर बाद मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद पाकिस्‍तान की बैटिंग आने पर भी वह ओपनिंग नहीं कर पाए और बाबर आजम के साथ सााउद शकील को ओपनिंग करनी पड़ी.

फखर के नीचे आने पर पाकिस्‍तान की लय बिगड़ी और टीम ने 60  रन से मुकाबला गंवा दिया. न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद अब फखर जमां को लेकर टीम  को बड़ा झटका लगा.  चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए पाकिस्‍तान को भारत के खिलाफ हर हाल में जीत की जररूत है, मगर हाईवोल्‍टेज मैच से अब फखर बाहर हो गए. इतना ही नहीं, उनका पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका जमाई जा रही है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के एक सोर्स ने स्‍पोर्ट्स तक को बताया- 

फखर जमां टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे. आईसीसी जल्द ही आगे की घोषणा करेगी. 


सोर्स ने आगे कहा-

 उनकी चोट पर आधिकारिक घोषणा आईसीसी करेगी कि वह मैच से बाहर हैं या नहीं.

मैदान में फंसे स्‍पाइक्‍स

कराची में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने फेंका. उनके ओवर की दूसरी ही गेंद पर विल यंग ने गैप में शॉट खेला. इस पर फखर जमां बाउंड्री की तरफ भागे और गेंद को रोक लिया, मगर इस दौरान उनके स्‍पाइक्‍स मैदान में फंस गए. जिससे वह बाउंड्री लाइन में बैठ गए. चोट की वजह से वह उठ भी नहीं पाए और फिर फिजियो ने उन्‍हें उठाकर ड्रेसिंग रूम में लेकर गए. फखर जमां की मांसपेशियों में मोच बताई जा रही है. 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने फखर जमां की चोट पर अपडेट हुए कहा था कि वह‍ अभी तक निश्चित नहीं है. रिजवान कुछ दर्द में है.  उन्‍हें भी फखर के स्‍कैन का इंतजार है.

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट की खबरों के बीच इमोशनल Video, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले बोले- अब समय आ गया है कि...

आर अश्विन ने बाबर आजम को बताया 'कछुआ', धीमी पारी के चलते पाकिस्‍तान को मिली हार के बाद भारतीय दिग्‍गज ने स्‍टार बल्‍लेबाज का उड़ाया मजाक

भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्‍लादेश ने 19 साल के अफगान खिलाड़ी को बुलाया, ऐन वक्‍त पर इस वजह से लिया लिया फैसला, Video