भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान की हार तय करने वाले बाबर आजम की धीमी पारी के बाद उन्हें 'कछुआ' कहा. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.अपने घरेलू मैदान पर पहले आईसीसी इवेंट खेल रहे बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के दिए 321 रन के जवाब में एक मुश्किल फिफ्टी लगाई. जिससे पाकिस्तान को बड़े टार्गेट को हासिल करने में फायदा होने केी बजाय नुकसान ही हुआ. 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शुरुआत में ही झटका लग गया, क्योंकि नियमित सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोट की वजह से ओपन नहीं कर पाए.
बाबर और सऊद शकील की नई ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में बहुत कम इरादे दिखाए. शकील को चौथे ओवर में विल ओ'रुरके ने आउट कर दिया. हालांकि बाबर ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और पहले पावरप्ले में सिर्फ दो चौके लगाए. पाकिस्तान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान का विकेट भी खो दिया और पावरप्ले ने पाकिस्तान ने 22 रन पर दो विकेट गंवा दिए. चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर था.
बाबर आजम की धीमी पारी
बाबर और फखर जमां ने 47 रनों की छोटी साझेदारी की, मगर वह भी 65 गेंदों पर. इस दौरान पाकिस्तान को देखकर नहीं लगा कि वह टार्गेट हासिल करने मैदान पर उतरी, सिर्फ सलमान आगा को देखकर एक बार लगा कि वह लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें छह चौकों और एक छक्के की मदद से 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन 31वें ओवर में ऑलराउंडर नाथन स्मिथ की गेंद पर आगा के आउट होने के बाद यह उम्मीद जल्द ही खत्म हो गई.
56 रनों की पार्टनरशिप में सलमान ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि बाबर ने दूसरे छोर पर संघर्ष किया और 31 गेंदों पर 14 रन बनाए. बाबर आजम की धीमी पारी को देखकर आर अश्विन ने इसे कछुआ और खरगोश की कहानी बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा-
बाबर का 50 रन का सफर और सलमान अली आगा की बल्लेबाजी कछुआ और खरगोश की कहानी का सबसे अच्छा उदाहरण है.मुझे उम्मीद है कि 50 जल्द ही आ जाएगा.
बाबर आजम ने इस मुकाबले में 90 रन पर 64 रन बनाए. जबकि सलमान आगा ने 28 गेंदों में 42 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: