'रोहित शर्मा ने खुद को गाली दी', अक्षर पटेल की हैट्रिक का कैच टपकाने वाले कप्तान पर तमतमाए सुनील गावस्कर, कहा - इसे याद रखेंगे और...

'रोहित शर्मा ने खुद को गाली दी', अक्षर पटेल की हैट्रिक का कैच टपकाने वाले कप्तान पर तमतमाए सुनील गावस्कर, कहा -  इसे याद रखेंगे और...
रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर

Highlights:

रोहित शर्मा ने खुद को गाली दी

अक्षर पटेल की हैट्रिक बॉल पर छोड़ा कैच

सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया पहला मुकाबला बांग्लादेश के सामने दुबई के मैदान में खेलने उतरी. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हुई और उनके चक्कर से अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए. रोहित शर्मा के हाथ से जैसे ही अक्षर पटेल के हैट्रिक लेने वाले विकेट का कैच छूटा. इसके बाद भारतीय कप्तान काफी नाराज नजर आए और उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ. 

रोहित शर्मा ने छोड़ा हैट्रिक वाला कैच 


दरअसल, अक्षर पटेल पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (25) को चलता किया. जबकि अगली गेंद पर मुशफिकुर रहीम को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पर आ गए. अक्षर ने ओवर की चौथे गेंद फेंकी और जाकिर अली के बल्ले से लगकर गेंद स्लिप की तरफ गई. जहां पर तैनात रोहित शर्मा के हाथ से आसान सा कैच गिर गया. इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित काफी नाराज नजर आए और उन्होंने अपने हाथ दो से तीन बार दुबई के मैदान की सतह पर दे मारे. 

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा कैच छूटने पर काफी नाराज और खिसियाए नजर आए तो कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा, 

मैच में कैच ड्राप होते हैं लेकिन हैट्रिक बॉल पर कैच छोड़ देना हमेशा याद रखा जाएगा इस घटना को. वह खुद से काफी नाराज हैं और खिसियाकर खुद को गाली दे रहे हैं. 

बांग्लादेश ने बनाए 228 रन 


वहीं रोहित शर्मा के कैच छोड़ने पर जाकिर अली ने टीम को संभाल और 114 गेंद में चार चौके से 68 रन की पारी खेली. इसके अलावा तौहीद ह्रदय ने 118 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 100 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश की टीम ने 35 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद भारत को चेज करने के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: 

भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला

459 दिन बाद शमी ने ICC टूर्नामेंट में आते ही किया धमाल, पहले ओवर में बांग्लादेशी ओपनर को कैसे किया ढेर? Video वायरल