भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला

भारत- बांग्लादेश मैच की इस तस्वीर ने बढ़ाई दुनियाभर के क्रिकेटरों की टेंशन, क्या खत्म होने की कगार पर है वनडे क्रिकेट, जानें पूरा मामला
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत मैच में खाली स्टैंड्स

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी देखने कि लिए फैंस स्टैंड्स में नहीं पहुंच रहे हैं

भारत- बांग्लादेश मैच और पाकिस्तान न्यूजीलैंड मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर फैंस की तादाद बेहद कम दिखी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है.  इस बीच पहले मुकाबले की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसने दुनियाभर के फैंस और क्रिकेटरों को चिंता में डाल दिए. पाकिस्तान में मैच के बावजूद बेहद कम फैंस मैच देखने पहुंचे. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि भारत का मैच देखने दुबई स्टेडियम में फैंस पहुंचेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत के मुकाबले के दौरान भी स्टैंड्स खाली दिखे. 

भारत मैच के दौरान भी खाली स्टेडियम

इस तस्वीर ने कहीं न कहीं अब ये संकेत दे दिए हैं कि वनडे क्रिकेट के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. वनडे क्रिकेट 50 ओवर का फॉर्मेट है और कोई भी फैंस लंबे समय तक मैच नहीं देखना चाहता है. इसके अलावा दुनियाभर में टी20 लीग्स खेली जा रही हैं और युवा क्रिकेटरों का दिलचस्पी इसी में हैं. 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हुआ जब 39 के कुल स्कोर पर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई. मैच अपने रोमांच पर था लेकिन इसके बावजूद फैंस इस मैच को ज्यादा तादाद में देखने के लिए स्टेडियम नहीं पहुंचे. 

स्टेडियम में फैंस की तादाद कम

बता दें कि स्टेडियम में फैंस की बैठने की क्षमता 25,000 है. लेकिन भारत के मैच के लिए आधे से भी ज्यादा फैंस स्टेडियम के भीतर नहीं पहुंचे. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के दौरान भी स्टेडियम के भीतर फैंस ज्यादा नहीं थे. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने पाकिस्तान को ट्रोल भी किया था और कहा था कि शायद ये लोग लोकल लोगों को बताना भूल गए कि इनका आज मैच है.

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया. इसका नतीजा ये रहा कि 39 के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. हालांकि जाकेर और ह्रदोय के बीच अहम साझेदारी हुई जिसने टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI से बाहर करने की वजह बता दी, जिसे सुनकर बांग्लादेशी टीम के हाथ-पांव फूल जाएंगे

BREAKING : IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, डेब्यू में शतक ठोकने वाला टीम में शामिल

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट की खबरों के बीच इमोशनल Video, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले बोले- अब समय आ गया है कि...