रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ अपने अभियान का आगज किया. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी.अब भारतीय टीम के सामने 23 फरवरी को पाकिस्तान की चुनौती है. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चेतावनी दी है. बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने पांच विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.
इस जीत के बाद शमी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की चुनौती को लेकर सवाल पूछा गया. दरअसल पिछली बार जब शमी दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे तो वह फ्लॉप रहे थे. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच था. उस मुकाबले में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी और भारत ने 10 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था. अब एक बार फिर शमी पाकिस्तान के खिलाफ उसी मैदान पर उतरेंगे.
भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद शमी ने कहा कि उनका टार्गेट विकेट लेना है और रन के लिए हिट होने की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा-
ICC इवेंट्स में मुझे हिट होने की परवाह नहीं है, मैं विकेट लेना चाहता हूं.मैं सिर्फ विकेट लेने की कोशिश करता हूं. मुझे इकॉनमी रेट की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. मैंने एनसीए में (एक दिन में) आठ घंटे बिताए. मेरे अंदर भूख थी.जब तक आपके अंदर भूख नहीं होगी, आप अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते.
पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए रणनीति पर पूछ जाने पर शमी ने कहा कि वह मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने कहा-
जीतने के बाद आप पूरे आत्मविश्वास में रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी मानसिकता वैसी ही रहेगी. कोई समस्या नहीं है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे ग्रुप मैच में 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से टकराएगा.
ये भी पढ़ें :-