युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से अलग रह रहा था कपल, 45 मिनट के काउंसलिंग सेशन में बताई वजह!

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से अलग रह रहा था कपल, 45 मिनट के काउंसलिंग सेशन में बताई वजह!
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

Story Highlights:

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक

18 महीने से अलग रह रहा था कपल

भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल अपनी पत्‍नी धनश्री वर्मा से अलग हो गए हैं. दोनों के बीच तलाक हो गया है. तलाक की कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला किया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक वकील के अनुसार गुरुवार को फैमिली कोर्ट में फाइनल सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हो गई. दोनों सुबह 11 बजे से कोर्ट में मौजूद थे. 

सुनवाई के दौरान जज ने चहल और धनश्री को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने के निर्देश दिए, जो करीब 45 मिनट तक चला. जज के पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने इस बात की पुष्टि की है कि वे आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं.

अलग होने की बताई वजह

एक सवाल के जवाब में दोनों ने कहा कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं. जब उनसे अलग होने का कारण पूछा गया तो चहल और धनश्री ने  'अनुकूलता संबंधी मुद्दों' का हवाला दिया. एबीपी के अनुसार चर्चा के बाद जज ने आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी और कहा कि अब यह कपल कानूनी तौर पर पति-पत्नी नहीं हैं. बांद्रा फैमिली कोर्ट में शाम साढ़े चार बजे अपना फाइनल फैसला सुनाया गया.

कोर्ट जाने से पहले पोस्‍ट

कोर्ट जाने से कुछ घंटे पहले युजवेंद्र और धनश्री ने सोशल मीडिया पर भगवान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. उनके इस कदम ने फैंस का ध्यान खींच लिया.चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 

भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं गिन नहीं सकता. इसलिए मैं केवल उन समयों की कल्पना कर सकता हूं, जब मुझे बचाया गया, जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था. भगवान का शुक्रिया, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए, तब भी जब मुझे पता नहीं था.

वहीं धनश्री ने लिखा- 

मोहम्मद शमी की चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी, बोले- जीतने के बाद तो...

मोहम्‍मद शमी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ फाइफर लेने के बाद किसे दी फ्लाइंग किस? जीत के बाद वजह बताते हुए हो गए इमोशनल

बड़ी खबर: सौरव गांगुली को लेकर आई बुरी खबर, पूर्व कप्‍तान की कार का हुआ एक्‍सीडेंट, अचानक सामने आ गया था ट्रक