अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भारी संकट! अगर रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानिए समीकरण

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भारी संकट! अगर रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानिए समीकरण
राशिद खान और स्टीव स्मिथ

Highlights:

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच पर आफत

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के मैदान में बड़ा मुकाबला खेला जाना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगर समीफाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में अफ्गानिस्तान के सामने जीत दर्ज करनी होगी. जबकि अफगानिस्तान की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो वह भी सेमीफाइनल में जाकर इतिहास रच सकती है. लेकिन लाहौर में खेले जाने वाले मैच पर एक भारी संकट नजर आ रहा है. जिसके चलते ये मैच रद्द भी हो सकता है. अब अगर मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी. इसका समीकरण भी सामने आ गया है. 


लाहौर का कैसा रहेगा मौसम ?


दरअसल, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर के मैदान में खेला जाना है. जिसमे लाहौर का मौसम खराब नजर आ रहा है और 28 फरवरी यानी आज के दिन लाहौर के मैदान में 71 प्रतिशत बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. लहौर में सुबह सात बजे से तगड़ी बारिश की संभावना जताई जा रही है. लेकिन दोपहर तक मौसम के खुल जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. हालांकि बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है. 


ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अगर मैच धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया चार अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, जबकि अफगानिस्तान -0.990 के नेट रन रेट के साथ तीन अंकों के साथ अपना अभियान समाप्त करेगा. इसलिए, वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका (+2.140) का नेट रन रेट उनसे बेहतर है.

अफगानिस्तान के फैंस इस महत्वपूर्ण मुकाबले में साफ मौसम की प्रार्थना करेंगे क्योंकि उनके पास ICC इवेंट के अपने दूसरे लगातार सेमीफाइनल में जगह बनाने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें :- 

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 मैच! बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम और किस सूरत में नहीं होगा मुकाबला ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच 36 साल के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने संन्यास पर दी बड़ी अपडेट, कहा - मेरा करियर खत्म...

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...