चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में पांच स्पिनर होने पर अश्विन ने दी चेतावनी, कहा - वरुण चक्रवर्ती के चलते...

चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में पांच स्पिनर होने पर अश्विन ने दी चेतावनी, कहा - वरुण चक्रवर्ती के चलते...
India's head coach Gautam Gambhir (L) and star spinner Varun Chakravarthy in frame

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

भारतीय टीम में शामिल पांच स्पिनर्स

अश्विन ने टीम इंडिया पर जताई चिंता

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का फाइनल स्क्वॉड आ चुका है. जिसमें भारत ने एक दो नहेने बल्कि दुबई के मैदानों से पार पाने के लिए पांच स्पिनरों को शामिल किया है. जिस पर अश्विन ने आपत्ति जताई और टीम इंडिया में पांच स्पिनरों के चयन पर सवाल उठा दिया. 

आर. अश्विन ने जताई चिंता 


टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने भारतीय टीम में शामिल किये गए पांच स्पिनर्स को शामिल करने पर कहा, 

दुबई में पांच स्पिनर्स? मैं नहीं जानता कि क्यों लेकिन दो नहीं तो एक स्पिनर को टीम में अतिरिक्त शामिल किया है. मेरे ख्याल से दो लेफ्ट आर्म स्पिनर हार्दिक पंड्या के साथ खेलते नजर आएंगे. जिसमें अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अन्य स्पिनर कुलदीप यादव खेलते नजर आएंगे. 

वरुण चक्रवर्ती को कैसे मिलेगा मौका ?

वहीं अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर आगे कहा, 

अगर आप वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं, तो आपको एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठाना होगा और हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करना होगा. नहीं तो आपको तीसरे तेज गेंदबाज को लाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना होगा.


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को दुबई के मैदानों को देखते हुए शामिल किया है. दुबई की पिचों पर टर्न मिलता है और ये सभी स्पिनर्स भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में वह किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं. 

ये भी पढ़ें :-