Jasprit Bumrah ruled out of Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को नुकसान हुआ है. कई एक्सपर्ट का तो मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी ने टीम इंडिया की दावेदारी को थोड़ा कमजोर किया है, मगर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया बुमराह के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकती है.
अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमिटी ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को स्क्वॉड में चुना है. जबकि मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. सैकिया ने बुमराह की टूर्नामेंट में गैरमौजूदगी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमने बेस्ट टीम चुनी है और मुझे भरोसा है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे. भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रैंथ हैं और मुझे नहीं लगता कि (जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूगी) टीम कॉम्बिनेशन के साथ कोई बड़ी समस्या है.
भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फॉर्म में लौट आए हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सेंचुरी लगाई, जबकि कोहली ने तीसरे वनडे में फिफ्टी ठोकी. भारत ने 4-1 से टी20 सीरीज के बाद के बाद 30 से वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया. सैकिया ने कहा-
टीम में सब कुछ पॉजिटिव है. इंग्लैंड सीरीज देखिए. परिणाम हमारे सामने हैं. दुबई में भी परिस्थितियां भारत जैसी ही होगी. भारत ने (इंग्लैंड के खिलाफ) बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.वनडे में सीरीज में क्लीन स्वीप किया और टी20 में 4-1 से जीत दर्ज की.टीम का मनोबल और स्पिरिट हाईएस्ट लेवल पर है.
भारतीस टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-