डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार आगाज करते हुए वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला छह विकेट से जीता. इस टीम ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए गुजरात जायंट्स को नौ गेंद बाकी रहते मात दी. आरसीबी को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला था और उसने एलिस पैरी (57) और ऋचा घोष (64) के अर्धशतकों की मदद से इसे आराम से हासिल कर लिया. इससे आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल इतिहास का सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया. पैरी की पारी में छह चौके व दो छक्के शामिल रहे तो ऋचा ने सात चौकों व चार छक्कों से तूफानी पारी खेली. गुजरात ने कप्तान एश्ले गार्डनर की 37 गेंद में 79 रन की पारी से पांच विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया था. गार्डनर के अलावा ओपनर बेथ मूनी ने 56 रन बनाए थे. गार्डनर की पारी में तीन चौके व आठ छक्के शामिल रहे.
डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी का लक्ष्य का पीछा करते हुए आगाज खराब रहा. कप्तान मांधना (9) और डेनी वायट (4) दूसरे ओवर तक 14 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थी. दोनों को गार्डनर ने आउट किया. लेकिन एलिस पैरी ने खूंटा गाड़ा और राघवी बिष्ट (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर आरसीबी को मुकाबले में ला खड़ा किया. पैरी ने इस दौरान 27 गेंद में फिफ्टी ठोकी. राघवी ने बढ़िया सहयोगी का काम किया और तीन चौकों से 25 रन बनाए. दोनों नौ रन के अंतराल में आउट हुई. इसके बाद ऋचा और कनिका ने धमाका कर दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को नौ गेंद पहले ही जीत दिला दी. ऋचा ने महज 23 गेंद में अर्धशतक उड़ाया. इसके बाद उन्होंने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. कनिका 13 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रही.
गुजरात के लिए मूनी और गार्डनर के अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात को बेथ मूनी ने अच्छी शुरुआत दी और 4.3 ओवर में स्कोर 35 रन हो गया. लेकिन रेणुका सिंह ने लॉरा वूलवार्ट (6) और कनिका अहूजा ने दयालन हेमलता (4) को आउट कर स्कोर दो विकेट पर 41 रन कर दिया. मूनी और कप्तान गार्डनर ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. पूर्व कप्तान मूनी 42 गेंद में आठ चौकों से 56 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुई. इसके बाद गार्डनर का जलवा देखने को मिला.
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश करते हुए धूम मचा दी. उन्होंने 14वें ओवर में प्रेमा रावत को लगातार तीन छक्के उड़ाए. अगले ओवर में जॉर्जिया वारहैम को दो चौके ठोके. उन्होंने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. डियांड्रा डॉटिन ने उनका बढ़िया साथ दिया और 13 गेंद में 25 रन की पारी खेली. गार्डनर ने 18वें ओवर में जोशिता वीजे को तीन छक्के जड़े. आखिरी ओवर में हरलीन देओल ने लगातार दो चौका लगाकर पारी समाप्त की. वह नौ रन बनाकर नाबाद लौटीं. आरसीबी ने छह बॉलर लगाए और रेणुका सिंह 25 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रही.