ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर आई बड़ी अपडेट, कंगारुओं को 20 ओवर में बनाने होंगे अब इतने रन, जानिए कब शुरू होगा मैच

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर आई बड़ी अपडेट, कंगारुओं को 20 ओवर में बनाने होंगे अब इतने रन, जानिए कब शुरू होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में बारिश ने दखल डाला.

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 109 रन बना लिए.

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों को सेमीफाइनल में जाने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में बारिश ने दखल डाल दी. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बारिश आई और इसके चलते मैच रोकना पड़ा व सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम चले गए. ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड 59 और स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों को सेमीफाइनल में जाने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा. दोनों का यह ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला है.

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच कब शुरू होगा

 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच के कम से 20 ओवर का होने के लिए स्थानीय समयानुसार 10.11 बजे कटऑफ टाइम है. इस समय तक बारिश नहीं रुकी या मैदान नहीं सूखा तब मैच रद्द हो जाएगा. अच्छी बात है कि बारिश थम चुकी है और अब मैदान को सुखाने का काम शुरू होगा. माना जा सकता है कि अगले आधे-एक घंटे में मैच दोबारा शुरू हो जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

 

अब जान लेते हैं कि अगर बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल का गणित कैसा होगा. इस मुकाबले के पॉइंट बंटे तब ऑस्ट्रेलिया चार अंक के साथ ग्रुप बी में सबसे ऊपर चला जाएगा. इस तरह उसके सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका 1 मार्च को इंग्लैंड को हरा देगा तो वह सबसे ऊपर रहेगा और उसके पांच अंक होंगे. लेकिन इंग्लैंड जीत गया तब साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के तीन-तीन अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट से फैसला होगा. अभी अफगानिस्तान की नेट रन रेट -0.99 की है. साउथ अफ्रीका की सबसे अच्छी नेट रन रेट है यह अफगानिस्तान से नीचे तब ही जाएगी जब वह कम से कम 207 रन से हारता है. ऐसे में प्रोटीयाज टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ आगे चली जाएगी और अफगानिस्तान बाहर होगा. इंग्लैंड पहले ही बाहर हो चुका है.