ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने स्टार गेंदबाज पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरी है. कमिंस और हेजलवुड तो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर थे, मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के टूर्नामेंट से बाहर होने के पीछे वजह निजी कारण बताया था, मगर अब खुद स्टार्क के टूर्नामेंट ना खेलने की वजह का खुलासा कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे बड़ा कारण टखने का दर्द है. हाल में श्रीलंका में सीरीज के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत कारण’ भी थे. स्टार्क ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा-
कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत कारण हैं.
उन्होंने कहा-
टेस्ट सीरीज के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है. बेशक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है. कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है.
स्टार्क ने कहा-
लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है. अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा.
ये भी पढ़ें :-