इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने में उनके ही दिग्‍गज का हाथ, मैच से एक दिन पहले ही हो गया था सबकुछ तय!

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने में उनके ही दिग्‍गज का हाथ, मैच से एक दिन पहले ही हो गया था सबकुछ तय!
जोस बटल

Story Highlights:

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया.

अफगानिस्‍ता ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हराया.

इंग्‍लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. अफगानिस्‍तान के हाथों आठ रन से हार के साथ ही जॉस बटलर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई  है. इंग्‍लैंड  के खिलाफ अफगानिस्‍तान की शानदार जीत के असली स्‍टार इब्राहिम जादरान रहे, जिन्‍होंने 146 गेंदों में 177 रन ठोके. उनकी शानदार पारी की बदौलत अफगानिस्‍तान ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 325 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना पाई और इसी के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चैंपियंस ट्रॉफी में उसका सफर खत्‍म करने में जितना हाथ जादरान का रहा, उतना ही इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी का भी रहा. 

मैच से एक दिन पहले ही इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने सबकुछ तय दिया था. इंग्‍लैंड के खिलाफ सारी तैयारी हो गई थी. अफगानिस्‍तान ने उस दिग्‍गज की मदद से अपनी आखिरी रणनीति भी बना ली थी. इंग्‍लैंड के ये दिग्‍गज जोनाथन ट्रॉट है, जो अफगानिस्‍तान टीम के हेड कोच हैं. उनकी कोचिंग में ही अफगान टीम ने इंग्‍लैंड को धूल चटा दी. इंग्‍लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करने के ट्रॉट गरजे भी और उन्‍होंने दुनिया की हर टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनकी टीम को वापस से हल्‍के में लेने की कोई गलती नहीं करेगा. 2007 से 2015 के बीच इंग्‍लैंड के लिए 52 टेस्‍ट, 68 वनडे और सात टी20 मैच खेलने वाले ट्रॉट साल 2022 में अफगान टीम के कोच बने थे और उसके बाद से इंग्‍लैंड टीम का काउंट डाउन भी शुरू हो गया. 

इंग्‍लैंड की अफगानिस्‍तान के खिलाफ लगातार दूसरी हार

अफगानिस्‍तान ने आईसीसी इवेंट में लगातार दूसरी बार इंग्‍लैंड को हराया. इससे पहले वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में भी मात दी थी. इंग्‍लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने के बाद ट्रॉट ने कहा- 

अतीत में शायद लोगों ने मैच देखा होगा और सोचा होगा कि इस टीम के खिलाफ खेलना थोड़ा आसान है,लेकिन इस फॉर्मेट  में इन परिस्थितियों में मुझे ऐसा नहीं लगता.मुझे लगता है कि हम जो भी खेल खेलेंगे, वह प्रतिस्पर्धी होगा और हम जिस भी खेल में उतरेंगे, मुझे जीत की उम्मीद होगी.ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में नहीं लेगा. 

ट्रॉट ने आगे कहा- 

जब से मैं कोच बना हूं, हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार खेले हैं और हम हर मैच में मुकाबले में बने रहे.मैं खिलाड़ियों से कहूंगा कि वे इंग्‍लैंड के खिलाफ जीत का आनंद लें.मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब वे सुबह उठें, तो वे तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हों.हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया पर है.खिलाड़ी ऐसे ही होंगे और मैं प्रशंसकों से यही कहूंगा. 

अफगानिस्‍तान ने आईसीसी इवेंट में पहली बार उलटफेर नहीं किया है. इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगान टीम ने  न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया को हराया था. जबकि वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में इंग्‍लैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका को मात दी थी. 

बड़ी खबर: रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे! जानिये कौन करेगा कप्तानी

मोहम्‍मद शमी क्‍या पूरी तरह हैं फिट ? न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दुबई से आई भारतीय स्‍टार गेंदबाज पर बड़ी अपडेट