मोहम्‍मद शमी क्‍या पूरी तरह हैं फिट ? न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दुबई से आई भारतीय स्‍टार गेंदबाज पर बड़ी अपडेट

मोहम्‍मद शमी क्‍या पूरी तरह हैं फिट ? न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दुबई से आई भारतीय स्‍टार गेंदबाज पर बड़ी अपडेट
नेट्स सेशन के दौरान मोहम्‍मद शमी

Highlights:

मोहम्‍मद शमी पाकिस्‍तान के खिलाफ थोड़े दर्द में नजर आए थे.

कुछ ओवर फेंकने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की फिटनेस पर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी ग्रुप मैच से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल पाकिस्‍तान के खिलाफ टूर्नामेंट के हाईवोल्‍टेज मैच पर वह टखने की चोट से जूझते नजर आए थे. तीन ओवर फेंकने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.उन्‍हें देखकर लग रहा था कि उनके टखने में तकलीफ है. हालांकि कुछ देर मैदान से बाहर होने के बाद उन्‍हें वापसी की और पांच ओवर फेंके.

अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले करीब तीन घंटे के ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनकी फिटनेस पर नई अपडेट सामने आई है. टीम इंडिया ने आखिरी ग्रुप मैच की तैयारी के लिए बुधवार रात दुबई में जमकर पसीना बहाया. नेट सेशन में शमी ने पूरी ताकत से गेंदबाजी की, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर हर किसी भी टेंशन लगभग दूर हो गई हैं.

शमी ने पूरी ताकत के साथ की गेंदबाजी

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार शमी नेट्स सेशन में काफी सहज दिखे. वो बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी कर रहे थे. उन्‍होंने विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर  और केएल राहुल को नेट्स में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी की. उन्‍हें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से लगातार फीडबैक भी मिाला, जो इस मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं. दरअसल फैमिली इमरजेंसी के कारण मॉर्केल घर चले गए थे. 

बड़े मैच से पहले शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर अच्‍छे संकेत दे दिए है. उन्‍होंने नेट्स सेशन में ही दिखा दिया कि टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के सफर में वह कमजोर नहीं पड़ेंगे. भारतीय टीम बांग्‍लादेश और पाकिसतान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलने के बाद भारतीय टीम चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैच छह छह विकेट से जीते.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा-शुभमन गिल को लेकर आई डराने वाली खबर, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेलने पर पाकिस्‍तानी हेड कोच का बड़ा बयान, बोले- हम इसलिए हार...

भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच फ्यूचर को लेकर किया बड़ा ऐलान