ऑस्ट्रेलिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, कप्तान पैट कमिंस सहित 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जानें क्यों आई ये आफत?

ऑस्ट्रेलिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़,  कप्तान पैट कमिंस सहित 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जानें क्यों आई ये आफत?
पैट कमिंस

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया पर आई आफत

तीन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पैट कमिंस भी नहीं खेल सकेंगे ये टूर्नामेंट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने जहां अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं इसके कुछ ही घंटो बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार तीन बड़े झटके लगे. उसके कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और अन्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी बाहर रहने वाले हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया के ये तीन धुरंधर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए इस माह शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 


इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,

दुर्भाग्य से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श इंजरी से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के समय तक फिट नहीं हो सकेंगे. इस घड़ी में अब युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके मौके का फायदा उठाना चाहिए. 

कमिंस की जगह कौन बनेगा कप्तान 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनके एक दो नहीं बल्कि चार खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. जिसमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल है. अब ऑस्ट्रेलिया को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करना है तो 12 फरवरी तक इन चारों खिलाड़ियों के लिए दमदार विकल्प तलाशने होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान जाने से पहले श्रीलंकाई दौरे पर स्टीव स्मिथ या फिर ट्रेविस हेड की वनडे कप्तानी में दो मैचों की सीरीज भी खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :-