IND vs ENG 1st Odi: यशस्‍वी जायसवाल और हर्षित राणा का इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का बड़ा फैसला

IND vs ENG 1st Odi: यशस्‍वी जायसवाल और हर्षित राणा का इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में डेब्‍यू, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का बड़ा फैसला
यशस्‍वी जायसवाल और हर्षित राणा

Story Highlights:

यशस्‍वी जायसवाल और हर्षित राणा का वनडे में डेब्‍यू

विराट कोहली की जगह आए जायसवाल

यशस्‍वी जायसवाल और हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया. गुरुवार से भारत और इंग्‍लैंड के बीच शुरू हुई तीन मैचों  की वनडे सीरीज के पहले मैच में दोनों ने 50 ओवर क्रिकेट के कदम रखा. नागपुर में सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले जायसवाल को भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को  मोहम्‍मद शमी ने डेब्‍यू कैप दी. इंग्‍लैंड के तीन मैचों की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए अभ्‍यास का आखिरी मौका है और इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जायसवाल और राणा को लेकर बड़ा फैसला लिया.

जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और अब नागपुर में उन्‍होंने कोहली की जगह वनडे में कदम रखा. कोहली घुटने की चोट  की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह जायसवाल को डेब्‍यू का मौका मिला. जायसवाल ने अगस्‍त 2023 में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. जायसवाल के नाम 19 टेस्‍ट में 52.88 की एवरेज से 1798 रन हैं, जिसमें चार शतक और 10 अर्धशतक लगाए. वहीं 23 टी20 मैच में उनके नाम 36.15  की एवरेज से 723 रन बनाए. जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. 

विवादों में रहा हर्षित का टी20 डेब्‍यू

वहीं हर्षित राणा ने नवंबर 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया. उन्‍होंने बीते दिनों इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में इस फॉर्मेट में डेब्‍यू किया. उनका टी20 डेब्‍यू काफी विवादों में रहा था. टी20 डेबयू में उन्‍होंने तीन विकेट लिए थे. दरअसल पुणे में वह शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे थे और उनका डेब्‍यू इसी वजह से विवादों से घिरा रहा. कई एक्‍स्‍पर्ट का कहना था कि यह रिप्‍लेसमेंट जैसा कुछ नहीं था. दुबे ऑलराउंडर थे तो राणा तेज गेंदबाज. 

हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह  की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था. बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. जिस वजह से वह सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे से क्‍यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने टॉस के बाद दी डराने वाली अपडेट