अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हैट्रिक वाला कैच छोड़ने पर याद दिलाया उनको वादा, कहा - डिनर अभी...

अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हैट्रिक वाला कैच छोड़ने पर याद दिलाया उनको वादा, कहा - डिनर अभी...
India's Rohit Sharma (L) and Axar Patel in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का जीत से आगाज

भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से दी मात

अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा को डिनर की दिलाई याद

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने छह विकेट से धमाकेदार जीत का आगाज किया. इस मैच के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल जब हैट्रिक पर थे तो रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान सा कैच टपका दिया. इसके बाद रोहित शर्मा खुद से काफी नाराज नजर आए और जीत के बाद अक्षर को डिनर कराने का वादा किया था. लेकिन अक्षर पटेल ने अब उनके किए वादे की याद दिलाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. 

रोहित शर्मा से क्या हुई थी बड़ी गलती ?


दरअसल, अक्षर पटेल जब बांग्लादेश के सामने पारी के नौवें ओवर गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उन्होंने दूसरी गेंद पर तंजिद हसन और तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम को चलता कर दिया था. लेकिन रोहित शर्मा ने चौथे गेंद पर जाकिर अली का स्लिप में आसान कैच टपका दिया. इसके बाद रोहित ने बीच मैदान में अक्षर के सामने हाथ जोड़कर उनसे माफ़ी भी मांगी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Axar Patel (@akshar.patel)

अक्षर पटेल ने क्या कहा ?

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा से जब इस कैच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अक्षर पटेल को डिनर कराने का वादा किया था. जिस पर अक्षर पटेल ने इन्स्टाग्राम पर रोहित शर्मा के लिए लिखा कि रोहित शर्मा डिनर अभी पेंडिंग है. इस तरह अक्षर ने रोहित को उनके किये वादे की याद दिलाई. 

भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ उसने सेमीफाइनल की तरह मजबूत कदम बढ़ाया. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतकर दो जीत से सेमीफाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का करना चाहेगी. जबकि भारत अंतिम मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने दुबई के मैदान में खेलेगा. 

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश के सामने तीन विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह का क्यों लिया नाम? मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

अफगानिस्तान के सामने साउथ अफ्रीका के मैच विनर हेनरिक क्लासेन क्यों है बाहर? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट