आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक दो मुकाबले खेले और दोनों मैचों में अक्षर पटेल व कुलदीप यादव के लिए हैट्रिक का मौका मिला. अक्षर पटेल जब बांग्लादेश के सामने दो गेंदों में लगातार दो विकेट ले चुके थे. तभी तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान कैच छोड़ दिया था. जिससे अक्षर पटेल हैट्रिक नहीं ले सके तो मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर को डिनर पर ले जाने का वादा किया था. लेकिन 20 फरवरी को होने वाली घटना के बाद से अभी तक अक्षर पटेल को डिनर मिला या नहीं इस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया.
अक्षर पलते ने डिनर वाले मामले पर क्या कहा ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरी. इस मैच के दौरान ही रोहित शर्मा के आसान कैच छोड़ने से अक्षर पटेल हैट्रिक पूरी नहीं कर सके. जिसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया और अब वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अक्षर पटेल ने अब रोहित शर्मा के डिनर वाले वादे को लेकर आईसीसी से कहा,
हमारे पास अब छह दिन का ब्रेक है और हम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास उनसे डिनर के लिए पूछने का काफी समय और मौका भी बना हुआ है.
भारत और न्यूजीलैंड में होगी टॉप पर आने की जंग
टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में जा चुकी है. अब भारत का सामना दो मार्च को न्यूजीलैंड से होना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके ग्रुप-ए में टॉप करना चाहेगी. टीम इंडिया अगर तीसरा मुकाबला जीतती है तो छह अंक लेकर टॉप पर आ जाएगी. इस सूरत में उसका सामना ग्रुप-बी ने दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा.
ये भी पढ़ें :-