ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच हुआ रद्द, जानिए किस टीम को हुआ फायदा और किस पर आई आफत ?

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच हुआ रद्द, जानिए किस टीम को हुआ फायदा और किस पर आई आफत ?
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और टेम्बा बवुमा

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच रद्द

जानिये किस टीम को हुआ फायदा ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रावलपिंडी के मैदान में होने वाली भयंकर बारिश के चलते ऑस्ट्रेलया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया. इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका, जिससे एक भी गेंद फेंके बिना मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया. अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है. जिससे ऑस्ट्रेलिया को जहां बड़ा फायदा हुआ तो वहीं साउथ अफ्रीका को एक तगड़ा नुकसान भी होता नजर आ रहा है. 

ऑस्ट्रेलिया को फायदा तो साउथ अफ्रीका को नुकसान  

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ दो अंक लेकर विराजमान थी. अगर साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हरा देती तो इंग्लैंड के सामने आने वाला मुकाबला उसके लिए आसान हो जाता. लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने नहीं खेलने और एक अंक लेने से ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलता नजर आ रहा है. क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया हारती तो दो अंक गंवाती. लेकिन एक अंक मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के सामने खेलना है. ऑस्ट्रेलिया जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखकर लग रहा है कि वह अफगानिस्तान से पार पा लेगी और सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा देगी. वहीं साउथ अफ्रीका को अब अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा. 

सेमीफाइनल का क्या है समीकरण ?

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को हराकर एक-एक मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब खेले जाने वाला मुकाबला रद्द हो गया तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. जिससे इन दोनों टीमों के नाम तीन-तीन अंक हो जायेंगे. इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के सामने हर हाल में जीतना होगा, जबकि साउथ अफ्रीका को भी अपना अंतिम मुकाबला इंग्लैंड के सामने जीतना होगा. तभी ये टीमें आगे जा सकेंगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025: पौने 24 करोड़ पाने वाले सूरमा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए ठोका दावा, कहा- मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि...

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत पर सवाल उठाने वाले पैट कमिंस को देनी पड़ी सफाई, कहा- मैंने पक्के तौर पर...