आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टीम का बुरा हाल रहा और पहले दो मुकाबले हारने के बाद उनकी टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और उसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो पाकिस्तान टीम को चारों तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने लचर प्रदर्शन के पीछे की पांच बड़ी वजह बताई.
अजहर महमूद ने बताई पांच बड़ी वजह
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान में होने वाले अंतिम लीग स्टेज के मुकाबले से पहले अजहर महमूद ने पहली वजह बताते कहा,
हमने इस फॉर्मेट में अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन इस टूर्नामेंट में इंजरी के चलते हमारा प्रदर्शन उस तरह का नही रहा. भारत के खिलाफ मैच में हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव था.
अजहर महमूद ने दूसरा कारण बताते हुए खुद को भी लपेटा और कहा,
आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना हमेशा से बहुत कठिन काम रहा है. पिछले चार बार से हमने ठीक नहीं खेला है. जो कि काफी चौंकाने वाली चीज है. लेकिन आप देख रहे हैं कि हमारी टीम में कितने अधिक बदलाव होते रहते हैं और क्रिकेट के नजरिए से ये सही नहीं है. हमें एक दूसरे पर भरोसा करना सीखना होगा.
अजहर महमूद ने तीसरा कारण बताते हुए आगे कहा,
आईसीसी टूर्नामेंट में हर एक खिलाड़ी पर बहुत अधिक दबाव होता है. अगर आप किसी को मौका देते हैं तो कम से कम उसे छह से आठ महीने का समय देना चाहिए. तभी आप नतीजे हासिल कर सकेंगे.
अजहर ने आगे कहा,
इस टूर्नामेंट में जैसे ही हम दो मैच हारे तो लोग कहने लगे कि इसे ड्राप कर दो उसे बाहर कर दो. आपको एक टैलेंट परखने के लिए कम से कम छह महीने का समय चाहिए.
अजहर ने अंत में पाकिस्तान टीम को लेकर कहा,
हम जानते हैं कि पाकिस्तान टीम से कहां पर गलतियां हो रही हैं, ये सब अनुकूलन और जिम्मेदारी लेने के बारे में है.
ये भी पढ़ें :-