अफगानिस्‍तान की तारीफ कर रवि शास्‍त्री-माइकल वॉन ने इंग्‍लैंड को जमकर सुनाया, सचिन तेंदुलकर भी बोले- अब आदत...

अफगानिस्‍तान की तारीफ कर रवि शास्‍त्री-माइकल वॉन ने इंग्‍लैंड को जमकर सुनाया, सचिन तेंदुलकर भी बोले- अब आदत...
सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान टीम को बधाई दी

Story Highlights:

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को 8 रन से हराया.

इंग्‍लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्‍म.

अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को आठ रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया है. इसके बाद हर जगह  अफगानिस्‍तान टीम की जमकर तारीफ हो रही है. अफगानिस्‍तान की जीत का उलटफेर बताया जा रहा  है, जबकि इस जीत पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अफगानिस्‍तान की जीत कोई उलटफेर नहीं है. इस टीम को जीत की आदत हो गई है. अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान की 146 गेंद में 177 रन की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट पर 325 रन बनाए और फिर अजमतुल्लाह उमरजई (58 रन रर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को 317 रन पर रोककर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बचाए रखा. 


सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा- 

अफगानिस्तान का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ना प्रेरणादायक रहा है.आप अब उनकी जीत को उलटफेर नहीं कह सकते, उन्होंने इसे अब आदत बना लिया है. इब्राहिम जादरान के शानदार शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के बेहतरीन पांच विकेट ने अफगानिस्तान के लिए एक और यादगार जीत सुनिश्चित की.बहुत बढ़िया खेला.

 

अफगानिस्तान की प्रशंसा करते हुए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थता के लिए इंग्लैंड की आलोचना की. शास्त्री ने लिखा- 

अफगानिस्तान. आप लोग कमाल करते हैं. कमाल कर दिया. इंग्लैंड के लिए. उपमहाद्वीप में खेलने को बिना किसी बहाने के गंभीरता से लें. केवल तभी आप एक ऐसी टीम के रूप में पहचाने जाएंगे जो दौरा करने में अच्छी है.

विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के साथ मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में काम करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी. जडेजा ने लिखा- 

अफगानिस्तान से हार का सदमा नहीं झेल पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, पहले तो रोने लगा लेकिन फिर उसके बाद अचानक ही...

पाकिस्तान में सिक्योरिटी की उड़ी धज्जियां! अफगानिस्तान के खिलाड़ी का फैन ने पकड़ लिया गिरेबान, मैदान में फिर घसीटकर...

मोहम्‍मद रिजवान को झूठा बताकर ठहाके मार-मारकर हंसा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, कहा-वो फरारी से उतरे, रिक्‍शे में बैठ गए