बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने बुधवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उनका संन्यास पाकिस्तान और दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के जरिए एक भी जीत दर्ज न कर पाने के कुछ दिनों बाद आया है. मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा थे, जो एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. बांग्लादेश पहले भारत से हारा और फिर न्यूजीलैंड से भी हार गया. पाकिस्तान के खिलाफ उनका आखिरी ग्रुप मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.
इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट
मुशफिकुर रहीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "मैं आज से वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. अल्ला हु अकबर. भले ही हमारी उपलब्धियां वर्ल्ड लेवल पर सीमित रही हों, लेकिन एक बात तय है, जब भी मैं अपने देश के लिए मैदान पर उतरा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100% से अधिक दिया." "पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं, और मुझे एहसास हुआ है कि यही मेरी नियति है. "अंत में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनके लिए मैंने पिछले 19 सालों से क्रिकेट खेला है."
मुशफिकुर रहीम ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवरों के क्रिकेट में नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया. 19 साल बाद, दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 274 मैचों के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया. एकदिवसीय मैचों में, मुशफिकुर रहीम ने 49 अर्द्धशतक और नौ शतकों सहित 7795 रन बनाए. विकेटकीपर के तौर पर मुशफिकुर रहीम ने 243 कैच पकड़े और 56 स्टंपिंग की. वह तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे.
स्टीव स्मिथ ने भी लिया संन्यास
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के कुछ घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चैंपियंस ट्रॉफी में वह ऑस्ट्र्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे थे, मगर उनकी टीम भारत के हाथों चार विकेट से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई और इस हार के 12 घंटे के भीतर ही स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने खुद इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई. संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा- ऐसा लगता है कि अब रास्ता बनाने का सही समय आ गया है. यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसका हर मिनट का आनंद लिया है. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं. दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस सफर को शेयर किया.
ये भी पढ़ें:
टेंबा बावुमा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, कहा- इन लोगों को सोचना...