इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में बेन डकेट ने इतिहास रच दिया है. डकेट शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टीम के पहले मैच में यह कमाल किया. डकेट ने सिर्फ 132 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे इंग्लैंड को दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद 300 के पार जाने में मदद मिली. टीम ने अंत में 50 ओवरों में 8 विकेट गंवा 351 रन ठोके.
डकेट ने की चौके- छक्के की बरसात
इस टूर्नामेंट में पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने साल 2004 में ओवल में अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन ठोके थे. डकेट की पारी में 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे और उन्होंने इंग्लैंड को 352 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. 48वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के जरिए आउट होने तक डकेट ने इंग्लैंड की पारी को संभाले रखने का अपना काम पूरा कर लिया था. उन्हें जो रूट का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 68 रन बनाए और डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 158 रन जोड़कर सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाए. डकेट ने 143 गेंदों पर 165 रन ठोके.
ऑस्ट्रेलिया के लिए, तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 3-66 के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस ने पहले दस ओवरों में दो बार फिल सॉल्ट और जेमी स्मिथ को आउट किया, जबकि एलेक्स कैरी ने फील्डिंग के रूप में दो धमाकेदार कैच लपके.
रूट ने 78 गेंदों में 68 रन बनाए और लगभग 6 सालों में अपना पहला वनडे शतक बनाने के करीब थे, लेकिन जम्पा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद हैरी ब्रूक भी आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए क्योंकि मैक्सवेल ने उन्हें 23 रन पर आउट कर दिया, लेकिन डकेट ने दूसरे छोर पर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और 150 के पार पहुंचाया. जोफ्रा आर्चर की 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन की पारी भी इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मददगार साबित हुई.
ये भी पढ़ें:
भारतीय टीम किस पाकिस्तानी गेंदबाज को करेगी टारगेट, शुभमन गिल ने मैच से पहले खोले पत्ते, कहा- हम...