CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होगा टूर्नामेंट

CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होगा टूर्नामेंट
Champions Trophy in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है.

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने की जानकारी है.

पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर बड़ी खबर है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई दोनों के सहमति जताने के बाद यह फैसला किया गया है. इसके तहत पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर सैद्धांतिक सहमति दी है कि पाकिस्तानी टीम भारत से मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी. वह भारत की यात्रा नहीं करेगी. 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका सह मेजबान हैं. 

स्पोर्ट्स तक को मिली एक्सक्लूजिव जानकारी के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल के तहत होने पर पाकिस्तानी बोर्ड को किसी तरह का आर्थिक मुआवजा नहीं मिलेगा. उन्हें 2027 में आईसीसी महिला इवेंट की मेजबानी दी जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है. कुछ महीने पहले इसका शेड्यूल सामने आया था. इसके तहत 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी और 9 मार्च को खिताबी मुकाबला रहेगा. यह टूर्नामेंट सात साल बाद हो रहा है. आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी. तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था.

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम

 

स्पोर्ट्स तक पहले दिन से कह रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. इसके तहत भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. इनमें टीम इंडिया के आगे जाने पर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी शामिल हैं. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए बीसीसीआई को मंजूरी नहीं दी थी. ऐसे में भारतीय बोर्ड ने तटस्थ जगहों पर मैच कराने की मांग की थी.

पाकिस्तान को नरम करना पड़ा रुख

 

पाकिस्तानी बोर्ड शुरू में अपने ही घर में सारे मैच कराने को लेकर अड़ा हुआ था. इसके चलते लगातार खींचतान चलती रही. अब एक-दो दिन में आईसीसी की तरफ से भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आधिकारिक बयान सामने आ जाएगा. इसके बाद शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. इसमें पहले ही काफी देरी हो चुकी है.