Champions Trophy Schedule के इंतजार के बीच स्टार स्पोर्ट्स ने उठाया बड़ा कदम, वीडियो जारी कर फैंस की बढ़ाई धड़कनें

Champions Trophy Schedule के इंतजार के बीच स्टार स्पोर्ट्स ने उठाया बड़ा कदम, वीडियो जारी कर फैंस की बढ़ाई धड़कनें
ICC Champions Trophy Latest Update

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है.

चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल जारी होने में काफी देरी हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर अभी भी स्पष्टता नहीं है. आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर बातचीत चल रही है. अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी पक्ष की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल का इंतजार भी बढ़ता जा रहा है. आमतौर पर 90 से 100 दिन के बीच आईसीसी इवेंट का शेड्यूल जारी हो जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में 75 दिन के आसपास बचे हैं. इस बीच आईसीसी इवेंट्स के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने बड़ा कदम उठाया है. उसने चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो जारी कर दिया है. 

स्टार स्पोर्ट्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान प्रोमो जारी किया था. अब उसने इसे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया है. इसके साथ लिखा गया है, 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लौट रही है तो दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले क्रिकेट एक्शन के लिए तैयार हो जाइए. कौन हासिल करेगा यह गौरव? चैंपियंस ट्रॉफी जल्द ही स्टार पर दिखेगी.'

चैंपियंस ट्रॉफी प्रोमो में क्या दिखा

 

चैंपियंस ट्रॉफी के स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो की शुरुआत विराट कोहली और रोहित शर्मा के बैटिंग के लिए जाने के दृश्य से होती है. फिर इसमें जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर, क्विंटन डिकॉक, शाहीन अफरीदी, तस्किन अहमद, मिचेल स्टार्क, जॉस बटलर, ट्रेविस हेड, बाबर आजम, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब जैसे सितारे दिखाई देते हैं. इस प्रोमो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में सूर्यकुमार यादव के कैच लपकने को भी शामिल किया गया है तो रोहित शर्मा का सिक्स लगाने का दृश्य भी है.

चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल में क्यों हो रही देरी

 

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होने में भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से देरी हो रही है. भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया. उसने अपने मुकाबले दुबई जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग रखी है. पाकिस्तान ने इस बारे में शुरुआत में मना कर दिया. अब कहा जा रहा है कि आईसीसी की ओर से जोर देने पर वह हाइब्रिड मॉडल को अपनाता दिख रहा है. उसे इस बात का आश्वासन दिया गया है कि भारत में आईसीसी इवेंट होने पर उसके मुकाबले भी न्यूट्रल जगह पर होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस पर हामी भरने से पहले अपनी सरकार से मंजूरी लेने की बात कही है. समझा जाता है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस बारे में 8 दिसंबर को पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ से बात की. इस सप्ताह तक चैंपियंस ट्रॉफी की कशमकश खत्म हो सकती है.