Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इस देश में खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, पाकिस्तानी बोर्ड ने ICC को दी जानकारी

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम इस देश में खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले, पाकिस्तानी बोर्ड ने ICC को दी जानकारी
Rohit Sharma and Babar Azam in frame

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है.

चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल जारी होने में काफी देरी हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेली जानी है और इसमें भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं होंगे. अब तय हो गया कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस बारे में जानकारी दे दी है. अब अगले कुछ दिनों में शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. उसने हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच कराने की मांग की.  लेकिन पाकिस्तान अड़ा रहा कि वह इसे नहीं मानेगा और पूरा टूर्नामेंट उसकी धरती पर ही होगा. हालांकि उसने पिछले दिनों यह जिद छोड़ी और हाइब्रिड मॉडल अपना लिया. 

माना जा रहा है कि यूएई में भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. यहां अबू धाबी और शारजाह से बड़ा स्टेडियम है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी के लिहाज से दुबई मुफीद रहेगा. अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तब ये मैच भी पाकिस्तान से बाहर ही होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर 19 दिसंबर को गतिरोध खत्म हुआ.

2028 तके भारत-पाकिस्तान एकदूसरे की धरती पर नहीं खेलेंगे आईसीसी इवेंट

 

आईसीसी ने कहा कि 2028 तक भारत और पाकिस्तान एकदूसरे की धरती पर आईसीसी इवेंट नहीं खेलेंगे. इस दौरान दोनों टीमों के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे. हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी. वहीं पाकिस्तान को 2028 महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी दी गई है.

भारत और पाकिस्तान आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में 2012 में खेले थे. पाकिस्तानी बोर्ड ने पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजी थी. इससे पहले 2016 में भी उसकी महिला व पुरुष दोनों टीमें भारत में खेलने के लिए आई थीं.

ये भी पढ़ें