जसप्रीत बुमराह को 7 साल के टेस्ट करियर में 7 बल्लेबाज ही लगा सके हैं सिक्स, इन दो खिलाड़ियों ने दो-दो बार किया है कमाल, 19 साल का खिलाड़ी भी शामिल

जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और वे सात साल इस फॉर्मेट में पूरे कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह को इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में केवल सात बल्लेबाज ही चक्के लगा पाए हैं. इनमें भी केवल दो ही ऐसे हैं जिन्होंने दो-दो बार ऐसा किया है. 2021 से 2024 के बीच बुमराह को कोई सिक्स टेस्ट में नहीं लगा.

Shakti Shekhawat

Shakti Shekhawat

जसप्रीत बुमराह
1/8

जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और वे सात साल इस फॉर्मेट में पूरे कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह को इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में केवल सात बल्लेबाज ही चक्के लगा पाए हैं. इनमें भी केवल दो ही ऐसे हैं जिन्होंने दो-दो बार ऐसा किया है. 2021 से 2024 के बीच बुमराह को कोई सिक्स टेस्ट में नहीं लगा.

जसप्रीत बुमराह
2/8

जसप्रीत बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने उनकी गेंद पर छक्का लगाया था. यह सिक्स सामने की तरफ लगाया गया था. बाद में बुमराह ने ही उन्हें आउट किया था. 

जसप्रीत बुमराह
3/8

जसप्रीत बुमराह को टेस्ट करियर में दूसरा सिक्स इंग्लैंड के आदिल रशीद ने लगाया. 2018 में नॉटिंघम टेस्ट के दौरान रशीद के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद छह रन के लिए चली गई. आदिल तब 33 रन बना कर नाबाद रहे थे.

जसप्रीत बुमराह
4/8

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तीसरा सिक्स 2018 के इंग्लैंड दौरे पर ही लगा. मोईन अली ने साउथैंप्टन टेस्ट में ऐसा किया था. इस बार भी गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए छक्के के लिए गई. मोईन 40 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. बुमराह ने उनका कैच लिया था. 

जॉस बटलर
5/8

जॉस बटलर इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में दो सिक्स लगाए हैं. उन्होंने 2018 में ही दी ओवल टेस्ट में ऐसा किया था. तब तीन गेंद के अंदर दो बार उन्होंने गेंद को छह रन के लिए भेजा था. वे तब 89 रन बनाकर आउट हुए.

जसप्रीत बुमराह
6/8

जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में छठा सिक्स नाथन लायन ने लगाया था. उन्होंने 2020 में मेलबर्न टेस्ट में ऐसा किया था. तब फाइन लेग के ऊपर से गेंद छह रन के लिए गई थी. बाद में बुमराह ने ही नाथन लायन को आउट किया था. उन्होंने 20 रन बनाए थे.

जसप्रीत बुमराह
7/8

जसप्रीत बुमराह को आखिरी बार कैमरन ग्रीन ने सिक्स लगाया था. उन्होंने सिडनी टेस्ट में ऐसा किया था. यह सिक्स स्क्वेयर लेग के ऊपर से गया था. बाद में बुमराह ने ही कैमरन ग्रीन का विकेट लिया था. 

सैम कॉनस्टास
8/8

ऑस्ट्रेलिया के सैम कॉनस्टास ने भी जसप्रीत बुमराह को दो सिक्स लगाए हैं. उन्होंने 2024 में मेलबर्न में अपने डेब्यू टेस्ट में ही ऐसा कमाल किया. 19 साल के कॉनस्टास ने पहले रिवर्स स्कूप के जरिए छह रन बटोरे फिर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा.