आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज जहां 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होना है. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सभी देशों को अपनी फाइनल वनडे टीम का ऐलान करने के लिए 12 फरवरी तक का समय दिया गया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसी टीम में बदलाव किए. जिसके चलते अब सभी देशों की अंतिम टीम सामने आ चुकी है. इसमें अब बदलाव के लिए देशों को आईसीसी से परमिशन लेनी होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली आठ टीमो का पूरा स्क्वॉड.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदु उल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशियस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसें, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें :-