जसप्रीत बुमराह पर बड़ा खुलासा, फिट होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों हैं बाहर? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

जसप्रीत बुमराह पर बड़ा खुलासा, फिट होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी से क्यों हैं बाहर? जानें पूरी इनसाइड स्टोरी
Jasprit Bumrah

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

बुमराह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका

जसप्रीत बुमराह पर अंतिम फैसला किसने लिया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उसके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते वनडे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. बुमराह की जगह टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हर्षित राणा को मौका दिया है. अब बुमराह के बाहर होने पर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि वह चिकित्सीय रूप से पूरी तरह फिट हो चुके थे, इसके बावजूद टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बिना रिस्क लेते हुए इस गेंदबाज को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर रखा. 


जसप्रीत बुमराह पर सामने आई पूरी डिटेल 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की बैक में समस्या आई. इसके बाद वह स्कैन के लिए अस्पताल गए और मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके थे. तबसे बुमराह बाहर चल रहे हैं और उन्होंने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब भी पूरा कर लिया था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

बुमराह ने स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया था. जबकि उनके स्कैन की रिपोर्ट भी सही थी. लेकिन एनसीए के हेड नितिन पटेल ने बुमराह पर अंतिम फैसला अजीत अगरकर के पर छोड़ दिया था. 

अजीत अगरकर ने क्यों नहीं बुमराह को शामिल किया ?

बीसीसीआई के सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एनसीए प्रमुख नितिन पटेल ने जो रिपोर्ट भेजी थी उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उन्होंने अपना रिहैब पूरा कर लिया है और स्कैन रिपोर्ट ठीक लग रही है. लेकिन यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका कि टूर्नामेंट शुरू होने तक वह गेंदबाजी के लिए फिट हो जाएंगे या नहीं. यही कारण रहा कि चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं लिया.

हर्षित राणा को मिला मौका 


अहमदाबाद में सेलेक्टर अजीत अगरकर, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच मीटिंग हुई. जिसमें जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई और अंत में बुमराह को लेकर किसी ने रिस्क नहीं लेना चाहा. जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हैं और उनकी जगह युवा हर्षित राणा को दी गई है. 

ये भी पढ़ें :-